अगस्त 2022 में लॉन्च या शोकेस होंगी ये अपकमिंग कारें, देखिए पूरी लिस्ट
प्रकाशित: जुलाई 29, 2022 02:01 pm । स्तुति । टोयोटा hyryder
- 4K Views
- Write a कमेंट
भारत में पिछले महीने जून में कई नई कारों को लॉन्च व शोकेस किया गया था और अब अगले महीने यानी अगस्त में भी कुछ अपकमिंग गाड़ियों की लॉन्चिंग व शोकिंग होने वाली है। अगस्त में दो नई एसयूवी कारों को उतारा जाएगा। मारुति अपनी एंट्री-लेवल हैचबैक का न्यू जनरेशन वर्जन लॉन्च करने के लिए भी एकदम तैयार है। महिंद्रा और ओला भी अपनी नई इलेक्ट्रिक कार के कॉन्सेप्ट वर्जन को शोकेस करने की तारीखें तय कर चुकी हैं। यहां हमनें उन सभी मॉडल्स की लिस्ट जारी है जिन्हें अगस्त महीने में लॉन्च या शोकेस किया जाएगा, तो चलिए इस पर डालते हैं एक नज़र:-
नई हुंडई ट्यूसॉन
- अनुमानित प्राइस - 25 लाख रुपए से शुरू
- इनसे होगा मुकाबला : जीप कंपास, सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस और फोक्सवैगन टिग्वान
हुंडई के फ्लैगशिप मॉडल ट्यूसॉन को जल्द जनरेशन अपडेट मिलने वाला है। चौथी जनरेशन की ट्यूसॉन का इंटीरियर व एक्सटीरियर एकदम नया होगा जिसके चलते यह गाड़ी पहले से ज्यादा क्लासी नज़र आएगी। इसके केबिन में कई नए फीचर्स जैसे दो 10.25-इंच डिस्प्ले (टचस्क्रीन सिस्टम और ड्राइवर डिस्प्ले), टच-एनेबल्ड क्लाइमेट कंट्रोल, पावर्ड, हीटेड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, ड्यूल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, छह एयरबैग्स और हिल होल्ड/डिसेंट कंट्रोल शामिल हो गए हैं। यह भारत में हुंडई की पहली कार होगी जिसमें एडीएएस के साथ ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग और कोलिजन अवॉयडेंस, ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग, अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, हाई-बीम असिस्ट और लेन कीप असिस्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे। इस अपकमिंग कार में 2-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शंस दिए जाएंगे। इसके टॉप डीजल वेरिएंट के साथ ऑल-व्हील-ड्राइव ऑप्शनल मिलेगा। इस गाड़ी को अगस्त के पहले हफ्ते में लॉन्च किया जाएगा।
टोयोटा हाइराइडर
- अनुमानित प्राइस - 9.5 लाख रुपए से शुरू
- इनसे होगा मुकाबला - किआ सेल्टोस, हुंडई क्रेटा, स्कोडा कुशाक, फोक्सवैगन टाइगन और एमजी एस्टर
टोयोटा अपनी हाइराइडर कार के साथ पॉपुलर कॉम्पेक्ट एसयूवी सेगमेंट में जल्द एंट्री लेने वाली है। हाइराइडर को अगस्त के मध्य तक लॉन्च किया जाएगा। यह सेगमेंट की पहली कार होगी जिसमें सेल्फ चार्जिंग स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ प्योर ईवी ड्राइविंग मोड मिलेगा। इसमें माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन के साथ ऑल-व्हील-ड्राइव ड्राइवट्रेन की चॉइस मिलेगी। इसके फीचर हाइलाइट में छह एयरबैग्स, 360-डिग्री कैमरा, 9-इंच टचस्क्रीन सिस्टम कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और पैनोरमिक सनरूफ शामिल होंगे। वहीं, टोयोटा हाइराइडर के क्रॉसबैज वर्जन ग्रैंड विटारा की बिक्री सितंबर में शुरू होगी।
नई मारुति ऑल्टो
- अनुमानित प्राइस - 3.5 लाख रुपए से शुरू
- इनसे होगा मुकाबला - रेनो क्विड
मारुति की एंट्री लेवल कार ऑल्टो को नया जनरेशन अपडेट अगस्त के तीसरे हफ्ते में मिलने वाला है। यह हैचबैक कार नए लुक्स के साथ आएगी जिसके चलते यह पुराने वर्जन से ज्यादा स्टाइलिश व मॉडर्न लगेगी। मारुति सुजुकी के हियरटेक्ट प्लेटफार्म पर बेस्ड यह कार साइज़ में भी बड़ी हो सकती है। अनुमान है कि इसमें मौजूदा मॉडल की तरह ही 800 सीसी का इंजन मिलना जारी रह सकता है। इसके अलावा इसमें बेहतर माइलेज के लिए सेलेरियो वाला 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन ड्यूलजेट टेक्नोलॉजी और ऑटो आइडल स्टार्ट-स्टॉप फीचर के साथ मिल सकता है। यदि 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन का ऑप्शन इस गाड़ी में दिया जाता है तो इसमें एएमटी गियरबॉक्स मिलने की भी काफी संभावनाएं रहेंगी। सेगमेंट में इसका मुकाबला रेनो क्विड से होगा।
महिंद्रा बॉर्न ईवी होगी शोकेस
- तारीख : 15 अगस्त
महिंद्रा अपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल के कॉन्सेप्ट वर्जन को स्वतंत्रता दिवस वाले दिन शोकेस करेगी। कंपनी अपनी अपकमिंग पांच ईवी कारों की झलक तस्वीरों में पहले ही दिखा चुकी है जिसके चलते यह कन्फर्म हो गया है कि यह सभी अलग-अलग साइज़ की इलेक्ट्रिक एसयूवी कारें (कूपे-स्टाइल मॉडल सहित) होंगी। महिंद्रा ने इसे 'बॉर्न ईवी' नाम दिया है, यह पांचों इलेक्ट्रिक एसयूवी कारें एकदम नई होंगी और कंपनी भारत में इनके आईसीई मॉडल नहीं उतारेगी। महिंद्रा ने यह देखने के लिए एक समझौते पर भी हस्ताक्षर किए हैं कि क्या वह अपनी अपकमिंग ईवी के लिए फोक्सवैगन के एमईबी प्लेटफॉर्म में इस्तेमाल हुए इलेक्ट्रिक कॉम्पोनेन्ट का उपयोग कर सकती है या नहीं।
ओला इलेक्ट्रिक कार
- तारीख : 15 अगस्त
ओला 15 अगस्त को अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार के कॉन्सेप्ट वर्जन को शोकेस करेगी। टीज़र के अनुसार, कंपनी इस दिन हैचबैक, बड़ी सेडान और कूपे-साइल एसयूवी से पर्दा उठाएगी। यह कारें भारत में ही तैयार की जाएंगी, ऐसे में इनकी प्राइस भी कम हो सकती है।
मर्सिडीज़ बेंज ईक्यूएस
- अनुमानित प्राइस - 1.75 करोड़ रुपए (एक्स-शोरूम) / एएमजी ईक्यूएस 53 की करीब 2.5 करोड़ रुपए
- इनसे है मुकाबला : पोर्श टायकन और ऑडी ई-ट्रोन जीटी
मर्सिडीज़ एस-क्लास के इलेक्ट्रिक वर्जन को 24 अगस्त को लॉन्च करेगी। भारत में इसे इम्पोर्ट करके बेचा जाएगा, यहां कंपनी इसका टॉप एएमजी वेरिएंट ही उतारेगी। इसके लोअर वेरिएंट को कुछ दिन बाद लॉन्च किया जाएगा और भारत में इसे असेंबल करके बेचा जाएगा। ईक्यूएस में 107.8 किलोवाट आवर का बैटरी पैक लगा होगा जिसके जरिए यह गाड़ी 586 किलोमीटर तक की रेंज तय करने में सक्षम होगी। ऑप्शनल डायनामिक प्लस पैकेज के साथ ईक्यूएस 1020 एनएम का टॉर्क देगी। इसमें मर्सिडीज़ की एमबीयूएक्स हाइपरस्क्रीन के साथ थ्री-स्क्रीन डैशबोर्ड लेआउट, हीटेड और मसाजिंग रियर सीटें और एडीएएस (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) दिया जाएगा।
0 out ऑफ 0 found this helpful