• English
  • Login / Register

ऑडी का धमाकेदार ऑफर, चुनिंदा कारों पर 7.26 लाख रूपए तक की छूट

संशोधित: जून 12, 2017 05:08 pm | akas

  • 21 Views
  • 3 कमेंट्स
  • Write a कमेंट

ऑडी कार खरीदने की योजना बना रहे ग्राहकों के लिए यह सही समय है, ऑडी ने ‘ऑडी रश प्राइस’ नाम से नया ऑफर निकाला है, इस में ऑडी कारों पर 2 लाख से लेकर 7.26 लाख रूपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है, यह ऑफर केवल ऑडी ए3, ए4, ए6 और क्यू3 पर ही मान्य है, इस ऑफर का फायदा दिल्ली, मुंबई और गुजरात के ग्राहक ले सकते हैं।

कुछ समय पहले बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज़-बेंज और जगुआर लैंड रोवर ने भी अपनी कारों पर डिस्काउंट की पेशकश की थी, दरअसल ये लग्ज़री कार कंपनियां 1 जुलाई से देशभर में लागू होने वाले जीएसटी यानी गुड्स एंड सर्विस टैक्स से पहले अपने मौजूदा स्टॉक निपटा कर बैलेंस सीट को अपडेट कर लेना चाहती हैं, ऐसे में लग्ज़री कार खरीदने की चाहत रखने वालों के लिए यह बेहतर मौका हो सकता है।

दिल्ली में ऑडी की एंट्री लेवल सेडान ए3 प्रीमियम प्लस टीडीआई की कीमत 29.99 लाख रूपए हो गई है, इस पर 2.31 लाख रूपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है, इसी तरह ए4 टेक्नोलॉजी टीडीआई पर 6.31 लाख रूपए और ए6 टेक्नोलॉजी टीडीआई पर 7.26 लाख रूपए का डिस्काउंट मिल रहा है, क्यू3 प्रीमियम टीडीआई पर 3.71 लाख रूपए के डिस्काउंट के बाद इसके दाम 30.49 लाख रूपए हो गए हैं।

 मुंबई में मिल रहे डिस्काउंट की जानकारी इस प्रकार है

मुंबई ए3 प्रीमियम प्लस टीडीआई ए4 टेक्नोलॉजी टीडीआई ए6 मैट्रिक्स टीडीआई क्यू3 प्रीमियम टीडीआई
एक्स-शोरूम  32.59 लाख रूपए 43.69 लाख रूपए 54.23 लाख रूपए 34.51 लाख रूपए
ऑडी रश प्राइस 29.99 लाख रूपए 37.49 लाख रूपए 47.99 लाख रूपए 30.99 लाख रूपए
डिस्काउंट 2.6 लाख रूपए 6.2 लाख रूपए 6.24 लाख रूपए 3.52 लाख रूपए

गुजरात में मिल रहे डिस्काउंट ऑफर की जानकारी

गुजरात ए3 प्रीमियम प्लस टीडीआई ए4 टेक्नोलॉजी टीडीआई ए6 मैट्रिक्स टीडीआई क्यू3 प्रीमियम टीडीआई
एक्स-शोरूम 34.67 लाख रूपए 46.32 लाख रूपए 57.58 लाख रूपए 36.69 लाख रूपए
ऑडी रश प्राइस: 29.99 लाख रूपए 38.99 लाख रूपए 48.99 लाख रूपए 31.99 लाख रूपए
डिस्काउंट 4.68 लाख रूपए 3.33 लाख रूपए 8.59 लाख रूपए 4.7 लाख रूपए
was this article helpful ?

Write your कमेंट

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience