इस दिवाली टाटा की कारों को खरीदकर पाएं 65,000 रुपये तक का डिस्काउंट

संशोधित: नवंबर 09, 2020 11:49 am | भानु | टाटा हैरियर 2019-2023

  • 2.2K Views
  • Write a कमेंट

Grab Savings Of Up To Rs 65,000 On Tata Cars This Diwali

  • टाटा हैरियर पर मिलेंगे 65,000 रुपये के कुल फायदे 
  • टियागो और टिगॉर पर मिल रहा क्रमश: 25,000 और 30,000 रुपये तक का डिस्काउंट
  • नेक्सन के डीजल वर्जन पर मिल रहा केवल 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस
  • नेक्सन पेट्रोल और अल्ट्रोज़ पर नहीं मिल रहा कोई डिस्काउंट
  • सभी ऑफर्स 30 नवंबर तक के लिए मान्य

फेस्टिवल सीजन को देखते हुए गाड़ियों की बिक्री बढ़ाने के लिए टाटा मोटर्स अपने कुछ मॉडल्स पर आकर्षक डिस्काउंट की पेशकश कर रही है जिनमें हैरियर और नेक्सन डीजल भी शामिल है। मगर नेक्सन के पेट्रोल मॉडल और अल्ट्रोज पर कंपनी ने किसी तरह का ऑफर नहीं रखा है। सभी ऑफर्स 30 नवंबर तक मान्य होंगे। ऐसे में यदि आप अभी टाटा की कोई कार लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो नीचे मॉडल वाइज़ चल रहे ऑफर्स पर डालिए एक नजर

टाटा टियागो

Tata Tiago

ऑफर

अमाउंट

कंज्यूमर ऑफर

15,000 रुपये

एक्सचेंज बोनस

10,000 रुपये

कुल फायदे

25,000 रुपये

  • बता दें कि टाटा टियागो की प्राइस 4.70 लाख रुपये से लेकर 6.74 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। 
  • इसमें केवल एक तरह के पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल​ गियरबॉक्स एवं एएमटी गियरबॉक्स का ही ऑप्शन रखा गया है। 

टाटा टिगोर

Tata Tigor

ऑफर

अमाउंट

कंज्यूमर ऑफर

15,000 रुपये

एक्सचेंज बोनस

15,000 रुपये

कुल फायदे

30,000 रुपये

  • टाटा टिगोर की प्राइस 5.39 लाख रुपये से लेकर 7.49 लाख रुपये एक्सशोरूम,दिल्ली के बीच है।
  • इसमें ​कॉम्पैक्ट हैचबैक टियागो वाले ही इंजन ऑप्शंस दिए गए हैं। 
  • सभी तरह के सेगमेंट की कारों पर चल रहे डिस्काउंट्स और ऑफर्स की जानकारी यहां क्लिक कर देखें। 

टाटा नेक्सन

Tata Nexon

ऑफर

अमाउंट

कंज्यूमर ऑफर

--

एक्सचेंज बोनस

15,000 रुपये

कुल फायदे

15,000 रुपये

  • टाटा मोटर्स नेक्सन के केवल डीजल वर्जन पर 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दे रही है। 
  • टाटा नेक्सन के डीजल वेरिएंट्स की प्राइस 8.45 लाख रुपये से लेकर 12.70 लाख रुपये के बीच है। 

टाटा हैरियर 

Tata Harrier

ऑफर

अमाउंट

कंज्यूमर ऑफर

25,000 रुपये

एक्सचेंज बोनस

40,000 रुपये

कुल फायदे

65,000 रुपये

  • ये ऑफर्स हैरियर के डार्क एडिशन और एक्सजेड प्लस एवं एक्सजेडए प्लस पर 25,000 रुपये का कंज्यूमर ऑफर नहीं दिया जाएगा। बाकी सभी वेरिएंट्स के लिए ये ऑफर्स मान्य हैं। 
  • हैरियर के डार्क एडिशन और एक्सजेड प्लस एवं एक्सजेडए प्लस पर कंज्यूमर ऑफर नहीं मिलने से ग्राहक केवल इनपर 40,000 रुपये की बचत कर सकते हैं। 
  • टाटा हैरियर की प्राइस 13.84 लाख रुपये से लेकर 20.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है। 

ध्यान रहे: ये ऑफर्स कुछ चुनिंदा मॉडल्स पर ही दिए जा रहे हैं जो राज्यों के हिसाब से अलग हो सकते हैं। इनके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी डीलर से संपर्क कर सकते हैं। 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा हैरियर 2019-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience