इस महीने इन सब-4 मीटर एसयूवी कारों पर पाएं 44,000 रुपये तक का डिस्काउंट
प्रकाशित: जुलाई 19, 2021 01:36 pm । सोनू । महिंद्रा एक्सयूवी300
- 230 Views
- Write a कमेंट
- महिंद्रा एक्सयूवी300 पर सबसे ज्यादा 44,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है।
- मारुति विटारा ब्रेजा पर 39,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है।
- टाटा नेक्सन पर सबसे कम 15,000 रुपये की छूट मिल रही है।
- रेनो काइगर पर 20,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है।
अगर आप इस महीने सब-4 मीटर एसयूवी कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। जुलाई में सब-4 मीटर एसयूवी कारों पर भारी डिस्काउंट ऑफर मिल रहे हैं जिसके चलते ग्राहक इस सेगमेंट की कारों पर 44,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।
यहां देखिए इस महीने सेगमेंट की किस कार पर मिल रही है कितनी छूटः-
रेनो काइगर
ऑफर |
अमाउंट |
लॉयल्टी बोनस |
10,000 रुपये तक |
कॉर्पोरेट डिस्काउट/रूरल ऑफर |
10,000 रुपये तक/5,000 रुपये |
कुल डिस्काउंट |
20,000 रुपये तक |
- रेनो काइगर की प्राइस 5.64 लाख से 10.08 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
मारुति विटारा ब्रेजा
ऑफर |
अमाउंट |
नकद डिस्काउंट |
15,000 रुपये |
एक्सचेंज बोनस |
20,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउट |
4,000 रुपये तक |
कुल डिस्काउंट |
39,000 रुपये तक |
- विटारा ब्रेजा एसयूवी के सभी वेरिएंट पर ऊपर बताए ऑफर मिल रहे हैं।
टाटा नेक्सन
ऑफर |
अमाउंट |
एक्सचेंज बोनस |
15,000 रुपये |
कुल डिस्काउंट |
15,000 रुपये |
- नेक्सन के केवल डीजल वेरिएंट्स पर ऊपर बताए ऑफर दिए जा रहे हैं।
महिंद्रा एक्सयूवी300
ऑफर |
अमाउंट |
नकद डिस्काउंट |
5,000 रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
25,000 रुपये तक |
कॉर्पोरेट डिस्काउट |
4,000 रुपये तक |
अतिरिक्त डिस्काउंट |
10,000 रुपये तक |
कुल डिस्काउंट |
44,000 रुपये तक |
- एक्सयूवी300 इकलौती सब-4 मीटर एसयूवी कार है जिस पर 10,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जा रहा है।
- इस एसयूवी कार पर वेरिएंट वाइज डिस्काउंट अलग-अलग है।
इस लिस्ट में हमने टोयोटा अर्बन क्रूजर और फोर्ड एंडेवर को शामिल नहीं किया है, क्योंकि इन पर सभी राज्यों में डिस्काउंट नहीं मिल रहा है। अगर आप इन कारों को लेना चाहते हैं तो अपने नजदीकी डीलरशिप पर विजिट पर ऑफर की जानकारी ले सकते हैं।
ऊपर बताए गए सभी ऑफर आपके शहर और चुने हुए वेरिएंट के हिसाब से कम-ज्यादा हो सकते हैं। ऐसे में डिस्काउंट ऑफर्स की सही जानकारी के लिए हम आपको नजदीकी कार शोरूम पर जाने की सलाह देते हैं।
हुंडई वेन्यू, किया सोनेट और निसान मैग्नाइट पर इस महीने कोई डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है, ऐसे में हमने इसे लिस्ट में शामिल नहीं किया है।
यह भी पढ़ें : जुलाई में इन प्रीमियम हैचबैक कारों पर मिल रहा 40,000 रुपये तक का डिस्काउंट