दिसंबर में हुंडई की सेंट्रो, ग्रैंड आई10 निओस, ऑरा और आई20 पर पाएं 50,000 रुपये तक का डिस्काउंट
प्रकाशित: दिसंबर 07, 2021 11:14 am । सोनू । हुंडई ग्रैंड आई10 निओस 2019-2023
- 1.6K Views
- Write a कमेंट
हुंडई वेन्यू, क्रेटा, अल्कजार, एलांट्रा, ट्यूसॉन और कोना ईवी पर कोई छूट नहीं दी जा रही है।
- सैंट्रो और आई20 पर 40,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है।
- ग्रैंड आई10 निओस और ऑरा पर 50,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है।
- सीएनजी वेरिएंट्स पर नकद डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है।
हुंडई इस महीने सेंट्रो, ग्रैंड आई10 निओस, ऑरा और आई20 पर डिस्काउंट ऑफर की पेशकश कर रही है जिसके चलते ग्राहक इन पर 50,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।
यहां देखिए मॉडल वाइज डिस्काउंट ऑफर्सः-
हुंडई सेंट्रो
ऑफर्स |
अमाउंट |
नकद डिस्काउंट |
25,000 रुपये तक |
एक्सचेंज ऑफर्स |
10,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
5,000 रुपये |
कुल डिस्काउंट |
40,000 रुपये तक |
- इसके बेस मॉडल एरा के साथ नकद डिस्काउंट 10,000 रुपये का मिल रही है जबकि सीएनजी वेरिएंट्स के साथ नकद छूट नहीं दी जा रही है।
- बाकी सभी वेरिएंट्सः मेग्ना, स्पोर्ट्ज और एस्टा पर 25,000 रुपये का नकद डिस्काउंट मिल रहा है।
- इस हुंडई कार की प्राइस 4.76 लाख से 6.44 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
हुंडई ग्रैंड आई10 निओस
ऑफर्स |
अमाउंट |
नकद डिस्काउंट |
35,000 रुपये तक |
एक्सचेंज ऑफर्स |
10,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
5,000 रुपये |
कुल डिस्काउंट |
50,000 रुपये तक |
- इसके टर्बो वेरिएंट के साथ सबसे ज्यादा 35,000 रुपये का नकद डिस्काउंट मिल रहा है जबकि अन्य वेरिएंट्स के साथ 10,000 रुपये का नकद डिस्काउंट मिल रहा है। इस प्रकार अन्य सभी वेरिएंट्स पर ग्राहक 25,000 रुपये तक की ही बचत कर सकते हैं।
- निओस के सीएनजी वेरिएंट के साथ कोई नकद डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है।
- ग्रैंड आई10 निओस की प्राइस 5.28 लाख से 8.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
हुंडई ऑरा
ऑफर्स |
अमाउंट |
नकद डिस्काउंट |
35,000 रुपये तक |
एक्सचेंज ऑफर्स |
10,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
5,000 रुपये |
कुल डिस्काउंट |
50,000 रुपये तक |
- हुंडई ऑरा पर ग्रैंड आई10 निओस वाले ऑफर्स मान्य हैं।
- इसके टर्बो वेरिएंट के साथ 35,000 रुपये का नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है जबकि अन्य वेरिएंट्स के साथ केवल 10,000 रुपये का नकद डिस्काउंट मिल रहा है।
- इस सबकॉम्पैक्ट सेडान की प्राइस 5.99 लाख से 9.36 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
हुंडई आई20
ऑफर्स |
अमाउंट |
नकद डिस्काउंट |
25,000 रुपये तक |
एक्सचेंज ऑफर्स |
10,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
5,000 रुपये |
कुल डिस्काउंट |
40,000 रुपये तक |
- टर्बो आईएमटी वेरिएंट पर 25,000 रुपये का नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है।
- इसके डीजल वेरिएंट्स के साथ नकद डिस्काउंट नहीं मिल रहा है, इन पर एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट के रूप में कुल 15,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है।
- आई20 के अन्य पेट्रोल वेरिएंट्स पर कोई ऑफर नहीं दिया जा रहा है।
यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि आपके शहर और चुनें गए वेरिएंट के हिसाब से डिस्काउंट की राशि अलग-अलग हो सकती है। ऐसे में ऑफर्स की सही जानकारी के लिए हम आपको नजदीकी हुंडई कार शोरूम पर संपर्क करने की सलाह देते हैं।
0 out ऑफ 0 found this helpful