• English
    • Login / Register

    मार्च 2021 टाटा कार डिस्काउंट ऑफर्स: हैरियर,टियागो,नेक्सन और टिगॉर पर करें 65000 रुपये तक की बचत

    प्रकाशित: मार्च 18, 2021 04:26 pm । भानु

    3.6K Views
    • Write a कमेंट

    • टाटा हैरियर पर मिल रहा है सबसे ज्यादा 65,000 रुपये तक का डिस्काउंट
    • टाटा नेक्सन पर मिल रहा है सबसे कम मात्र 15,000 रुपये तक का डिस्काउंट
    • 30,000 रुपये तक की जा सकती है टिगॉर पर बचत
    • टियागो पर मिल रहा है 25,000 रुपये तक का डिस्काउंट

    यदि आप मार्च के महीने में टाटा की कोई कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो ये आपके काफी फायदे का सौदा साबित हो सकता है। टाटा मोटर्स अपनी हैरियर,नेक्सन,टिगॉर और टियागो जैसी कारों पर डिस्काउंट ऑफर्स की पेशकश कर रही है। हालांकि इस महीने कंपनी नेक्सन ईवी,सफारी और ऑल्ट्रोज पर किसी त​र​ह का कोई डिस्काउंट नहीं दे रही है। 

    चलिए नजर डालते हैं कि टाटा कि किस कार पर मिल रहा है कितना डिस्काउंट

    टाटा हैरियर

    Tata Harrier

    ऑफर्स

    अमाउंट

    कंज्यूमर स्कीम (कैश डिस्काउंट)

    25,000

    एक्सचेंज ऑफर

    40,000

    कुल

      65,000

    • टाटा हैरियर पर सबसे ज्यादा 65000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। 
    • इस पर दिया जाने वाला 25,000 रुपये का कैश डिस्काउंट कैमो और डार्क एडिशन पर लागू नहीं होगा। ऐसे में आपको इन दोनों एडिशन पर ज्यादा से ज्यादा 40,000 रुपये तक का फायदा मिलेगा। 
    • वर्तमान में हैरियर की प्राइस 13.99 लाख रुपये से लेकर 20.45 लाख रुपये के बीच है। 

     टाटा नेक्सन

    Tata Nexon

    ऑफर्स

    अमाउंट

    कंज्यूमर स्कीम (कैश डिस्काउंट)

    -

    एक्सचेंज ऑफर

    15,000

    कुल

      15,000

    • नेक्सन पर कंपनी सबसे कम 15,000 रुपये तक का ही डिस्काउंट दे रही है। 
    • इस कार पर कोई कैश डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है। 
    •  टाटा नेक्सन की प्राइस 7.09 लाख रुपये से लेकर 12.79 लाख रुपये के बीच है। 

     टाटा टियागो

     Tata Tiago

    ऑफर्स

    अमाउंट

    कंज्यूमर स्कीम (कैश डिस्काउंट)

    15,000

    एक्सचेंज ऑफर

    10,000

    कुल

      25,000

    •  टियागो हैचबैक पर कंपनी 25,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। 
    •  इस कार पर 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। 
    •  टियागो की प्राइस 4.85 लाख रुपये से लेकर 6.84 लाख रुपये के बीच है। 

     टाटा टिगॉर

     Tata Tigor

    ऑफर्स

    अमाउंट

    कंज्यूमर स्कीम (कैश डिस्काउंट)

    15,000

    एक्सचेंज ऑफर

    15,000

    कुल

      30,000

    • टाटा टिगॉर की खरीद पर आप अधिकतम 30,000  रुपये तक की बचत कर सकते हैं। 
    • इसपर 15,000 रुपये कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। 
    • टिगॉर की प्राइस 5.49 लाख रुपये से लेकर 7.63 लाख रुपये के बीच है। 

    सभी कीमतें एक्सशोरूम दिल्ली के अनुसार

    यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि ऊपर बताए गए ऑफर अलग अलग राज्यों के हिसाब से अलग भी हो सकते हैं। इसके अलावा चुनिंदा कॉर्पोरेट कर्मचारियों को कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।ऐसे में ऑफर्स की ज्यादा जानकारी के लिए हम आपको नजदीकी टाटा डीलरशिप पर जाने की सलाह देते हैं।

    was this article helpful ?

    टाटा हैरियर 2019-2023 पर अपना कमेंट लिखें

    explore similar कारें

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    संबंधित समाचार

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience