मार्च 2021 टाटा कार डिस्काउंट ऑफर्स: हैरियर,टियागो,नेक्सन और टिगॉर पर करें 65000 रुपये तक की बचत
प्रकाशित: मार्च 18, 2021 04:26 pm । भानु
- Write a कमेंट
- टाटा हैरियर पर मिल रहा है सबसे ज्यादा 65,000 रुपये तक का डिस्काउंट
- टाटा नेक्सन पर मिल रहा है सबसे कम मात्र 15,000 रुपये तक का डिस्काउंट
- 30,000 रुपये तक की जा सकती है टिगॉर पर बचत
- टियागो पर मिल रहा है 25,000 रुपये तक का डिस्काउंट
यदि आप मार्च के महीने में टाटा की कोई कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो ये आपके काफी फायदे का सौदा साबित हो सकता है। टाटा मोटर्स अपनी हैरियर,नेक्सन,टिगॉर और टियागो जैसी कारों पर डिस्काउंट ऑफर्स की पेशकश कर रही है। हालांकि इस महीने कंपनी नेक्सन ईवी,सफारी और ऑल्ट्रोज पर किसी तरह का कोई डिस्काउंट नहीं दे रही है।
चलिए नजर डालते हैं कि टाटा कि किस कार पर मिल रहा है कितना डिस्काउंट
टाटा हैरियर
ऑफर्स |
अमाउंट |
कंज्यूमर स्कीम (कैश डिस्काउंट) |
25,000 |
एक्सचेंज ऑफर |
40,000 |
कुल |
65,000 |
- टाटा हैरियर पर सबसे ज्यादा 65000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
- इस पर दिया जाने वाला 25,000 रुपये का कैश डिस्काउंट कैमो और डार्क एडिशन पर लागू नहीं होगा। ऐसे में आपको इन दोनों एडिशन पर ज्यादा से ज्यादा 40,000 रुपये तक का फायदा मिलेगा।
- वर्तमान में हैरियर की प्राइस 13.99 लाख रुपये से लेकर 20.45 लाख रुपये के बीच है।
टाटा नेक्सन
ऑफर्स |
अमाउंट |
कंज्यूमर स्कीम (कैश डिस्काउंट) |
- |
एक्सचेंज ऑफर |
15,000 |
कुल |
15,000 |
- नेक्सन पर कंपनी सबसे कम 15,000 रुपये तक का ही डिस्काउंट दे रही है।
- इस कार पर कोई कैश डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है।
- टाटा नेक्सन की प्राइस 7.09 लाख रुपये से लेकर 12.79 लाख रुपये के बीच है।
टाटा टियागो
ऑफर्स |
अमाउंट |
कंज्यूमर स्कीम (कैश डिस्काउंट) |
15,000 |
एक्सचेंज ऑफर |
10,000 |
कुल |
25,000 |
- टियागो हैचबैक पर कंपनी 25,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है।
- इस कार पर 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है।
- टियागो की प्राइस 4.85 लाख रुपये से लेकर 6.84 लाख रुपये के बीच है।
टाटा टिगॉर
ऑफर्स |
अमाउंट |
कंज्यूमर स्कीम (कैश डिस्काउंट) |
15,000 |
एक्सचेंज ऑफर |
15,000 |
कुल |
30,000 |
- टाटा टिगॉर की खरीद पर आप अधिकतम 30,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।
- इसपर 15,000 रुपये कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है।
- टिगॉर की प्राइस 5.49 लाख रुपये से लेकर 7.63 लाख रुपये के बीच है।
सभी कीमतें एक्सशोरूम दिल्ली के अनुसार
यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि ऊपर बताए गए ऑफर अलग अलग राज्यों के हिसाब से अलग भी हो सकते हैं। इसके अलावा चुनिंदा कॉर्पोरेट कर्मचारियों को कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।ऐसे में ऑफर्स की ज्यादा जानकारी के लिए हम आपको नजदीकी टाटा डीलरशिप पर जाने की सलाह देते हैं।