टाटा सफारी 2024 के फ्रंट प्रोफाइल और नए अलॉय व्हील की तस्वीरें आई सामने
- वर्टिकल शेप के एलईडी हेडलैंप्स और कनेक्टेड एलईडी स्ट्रिप के साथ सफारी के फ्रंट को दिया गया है नया लुक
- नए अलॉय व्हील्स को छोड़कर बाकी और कोई बदलाव नहीं किया गया है इसके साइड प्रोफाइल में
- अभी की तरह इसके नए मॉडल में भी मिलेगा 2 लीटर डीजल इंजन और साथ में ही दिया जा सकता है 170 पीएस की पावर वाले 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन
- 2024 में हो सकती है लॉन्च, 16 लाख रुपये से शुरू हो सकती है कीमत
टाटा सफारी के फेसलिफ्ट वर्जन को एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इस एसयूवी के फ्रैश फ्रंट प्रोफाइल को देखा गया है जबकि इसके अन्य हिस्सों को कवर किया गया था। इसका फ्रंट ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस हुए हैरियर ईवी कॉन्सेप्ट से इंस्पायर्ड लग रहा है।
सफारी कार के इस अपडेटेड मॉडल में वर्टिकल शेप के एलईडी हेडलैंप्स नजर आए हैं जो मौजूदा मॉडल में दी गई यूनिट से काफी प्रीमियम दिखाई दे रहे हैं। इसकी बोनट लाइन भी काफी स्लिम होगी और इसकी पूरी चौड़ाई को एक कनेक्टेड एलईडी स्ट्रिप कवर करेगी। इसके अलावा इसमें नई ग्रिल और नए डिजाइन का बंपर भी नजर आएगा।
इसका साइड प्रोफाइल मौजूदा मॉडल जैसा ही नजर आ रहा है, मगर यहां अब हेक्सा से इंस्पायर्ड अलॉय व्हील्स नजर आएंगे। इसके रियर प्रोफाइल में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है, मगर इसके टेललैंप डिजाइन और बंपर के डिजाइन में बदलाव होने की उम्मीद की जा सकती है।
इसके अलावा केबिन को भी अपडेट्स की उम्मीद की जा सकती है। वैसे तो इसे 2023 में ही अपडेट दिया जा चुका है जिसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम और नए 7 इंच के डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें वायरलेस चार्जिंग, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट और रियर सीट, 6 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा और ईएसपी जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। इस कार में अब एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम का फीचर भी दिया गया है।
सफारी फेसलिफ्ट में अभी की तरह 170 पीएस 2-लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा, जिसके साथ 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की चॉइस दी जा रही है। टाटा इसमें 170 पीएस की पावर देने वाले 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की चॉइस भी दे सकती है, जिसे ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस किया गया था।
टाटा सफारी के मौजूदा मॉडल की कीमत 15.65 लाख रुपये से लेकर 25.02 लाख रुपये के बीच है और इसके फेसलिफ्ट मॉडल की कीमत थोड़ी ज्यादा रखी जा सकती है। इसका मुकाबला एमजी हेक्टर प्लस, हुंडई अल्कजार और महिंद्रा एक्सयूवी700 से रहेगा।