Login or Register for best CarDekho experience
Login

2023 से फोर्ड की कारों में मिलेगा एंड्रॉइड इंफोटेनमेंट सिस्टम, कंपनी ने गूगल से किया करार

प्रकाशित: फरवरी 03, 2021 02:38 pm । सोनू
  • फोर्ड और गूगल ने छह साल का पार्टनरशिप किया है जो 2023 से शुरू होगा।
  • इस पार्टनरशिप के तहत फोर्ड की कारों में एंड्रॉइड पावर्ड इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जो बिल्ट-इन गूगल एप सर्विस के साथ आएगा।
  • इस समझौते के तहत फोर्ड एआई, मशीन लर्निंग और डाटा एनालिटिक्स के लिए गूगल की क्लाउड सर्विस का फायदा लेगी।
  • भारत में फोर्ड की सभी कारों में अभी फोर्डपास कनेक्टेड कारटेक्नोलॉजी स्टैंडर्ड मिलती है।

अमेरिकन कार कंपनी फोर्ड ने गूगल से एक छह साल की पार्टनरशिप की है। यह पार्टनरशिप 2023 से शुरू होगी, जिसके तहत फोर्ड और इसकी सहयोगी कंपनी लिंकन की भविष्य में आने वाली कारों में एंड्रॉइड ओएस पावर्ड सिस्टम दिया जाएगा जो बिल्ट-इन गूगल एप और सर्विसेज के साथ आएगा।

एंड्रॉइड पावर्ड फोर्ड की इन अपकमिंग कारों में एआई गूगल असिस्टेंस, गूगल मैप (प्राइमरी नेविगेशन सिस्टम) और गूगल प्ले सर्विस का एक्सेस मिलेगा जिससे यूजर अपने आप को इन फंक्शन के साथ एंटरटेन कर पाएंगे। इस पार्टनरशिप से फोर्ड और थर्ड पार्टी डेवलपर को कार ओनर एक्सपीरिएंस को बेहतर करने के लिए व्हीकल-स्पेसिफिक एप बनाने में मदद मिल सकती है।

यह भी पढ़ें : व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम के पांच फायदे जो रखेंगे आपकी कार को लंबे समय तक सुरक्षित

इस पार्टनरशिप के लिए फोर्ड और गूगल ने टीम अपशिफ्ट नाम से एक नया ग्रुप बनाया है। फोर्ड इस समझौते के तहत गूगल की मदद से पर्सनलाइज्ड कस्टमर एक्सपीरियंस को बेहतर करेगी और डाटा-ड्राइव का फायदा लेगी। नई कार खरीदते समय कंपनी ग्राहकों के डाटा के आधार पर उन्हें नए ऑफर देकर अपनी ओर खींचेगी।

फोर्ड ने कहा है कि एआई, मशीन लर्निंग और डाटा एनालिटिक्स के लिए अपने डाटा देता है। कंपनी को डिजिटल ट्रांसफोर्मेशन, मॉडर्न ऑपरेशन और पावर कनेक्टेड व्हीकल टेक्नोलॉजी में इस पार्टनरशिप का फायदा मिलेगा।

भारतीय कार बाजार की बात करें तो यहां फोर्ड अपनी कारों में फोर्डपास कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी स्टैंडर्ड दे रही है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि 2023-24 से कंपनी अपनी नई गाड़ियों में एंड्रॉइड पावर्ड इंफोटेनमेंट सिस्टम और बेहतर टेक्नोलॉजी देगी।

यह भी पढ़ें : ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए कैसा रहा इस बार का बजट, जानिए यहां

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 4497 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
इलेक्ट्रिक
फेसलिफ्ट
Rs.67.65 - 71.65 लाख*
फेसलिफ्ट
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत