• English
    • लॉगिन / रजिस्टर

    ऑडी लाई फ्री मानसून चेक-अप कैंप

    प्रकाशित: अगस्त 07, 2018 04:30 pm । cardekho

    24 Views
    • Write a कमेंट

    Audi Q3 and Q7 Design Editions

    बिक्री के बाद ग्राहकों को बेहतर सेवाएं देने के उद्देश्य से ऑडी फ्री मानसून चेक-अप कैंप लेकर आई है। यह चेक-अप कैंप 6 अगस्त से शुरू हो चुका है जो 16 अगस्त 2018 तक चलेगा। इस कैंप में 50 बिंदुओं पर गाड़ियों जांच करने के साथ ही एक्ससेरीज पर आकर्षक छूट भी जाएगी।  

    कंपनी के अनुसार इस कैंप में 50 बिंदुओं पर गाड़ियों की फ्री जांच की जाएगी। इस में जनरल, टेक्निकल, एक्सटीरियर-इंटिरियर, एयर कंडीशनर, ब्रेक और टायर आदि की जांचे शामिल हैं। इस दौरान अगर आप ऑडी की जेन्यून एक्सेसरीज लेते हैं तो इस पर कंपनी आपको 20 फीसदी डिस्काउंट भी देगी। टायर पर 10 फीसदी छूट मिलेगी। इन सब के अलावा कंपनी वैल्यू एडेड सर्विस और व्हीकल इवैल्यूवेशन जैसे सुविधा भी मुहैया करा रही है।

    यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि यह ऑफर केवल 16 अगस्त 2018 तक ही मान्य है। आप अपने नजदीकी ऑडी डीलरशिप पर जाकर इस चेक-अप कैंप का फायदा ले सकते हैं।

    यह भी पढें : 2018 ऑडी क्यू5 Vs बीएमडब्ल्यू एक्स3

    was this article helpful ?

    Write your कमेंट

    ट्रेंडिंग कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    *नई दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस
    ×
    हमें आपके अनुभव को कस्टमाइज करने के लिए आपके शहर की आवश्यकता है