• English
  • Login / Register

नई हुंडई ट्यूसॉन की बुकिंग हुई शुरू, जल्द होगी लॉन्च

प्रकाशित: जुलाई 18, 2022 10:03 am । सोनूहुंडई ट्यूसॉन

  • 308 Views
  • Write a कमेंट

2022 Hyundai Tucson

हुंडई ने चौथी जनरेशन की ट्यूसॉन से भारत में पर्दा उठा दिया है। अब कंपनी ने इस अपकमिंग एसयूवी कार की बुकिंग लेनी भी शुरू कर दी है। इसे अगस्त की शुरूआत में यहां पर लॉन्च किया जाएगा।

नई ट्यूसॉन साइज में पहले से बड़ी है। हुंडई भारत में इसे पहली बार लॉन्ग व्हीलबेस फॉर्म में पेश करेगी। चौथी जनरेशन की ट्यूसॉन को कंपनी की पेरामेक्ट्रिक जेवल डिजाइन फिलोशॉपी पर तैयार किया गया है और इसमें चारों ओर शार्प क्रीज लाइनें दी गई हैं। एक्सटीरियर की बात करें तो इसमें इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल के साथ नई ग्रिल और फेंग शेप्ड कनेक्टेड एलईडी टेललाइटें दी गई हैं।

2022 Hyundai Tucson cabin

हुंडई ने इसके केबिन में भी कुछ अपडेट किए गए हैं। इसमें वाटरफॉल इंस्पायर्ड सेंटर कंसोल दिया गया है। नई ट्यूसॉन में दो 10.25 इंच डिस्प्ले (एक इंस्ट्रूमेंशन और दूसरा इंफोटेनमेंट), ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, पैनोरमिक सनरूफ, पावर्ड टेलगेट, और वेंटिलेटेड, हीटेड व पावर्ड फ्रंट सीट (ड्राइवर सीट मेमोरी फंक्शन के साथ) जैसे फीचर दिए गए हैं।

ट्यूसॉन में पैसेंजर सेफ्टी के लिए एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) दिया गया है। भारत में यह इस फीचर्स से लैस हुंडई की पहली कार है और इस फीचर को कंपनी ने स्मार्ट सेंस नाम दिया गया है। इसके तहत इसमें अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीपिंग असिस्ट, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट और ड्राइवर अटेंशन वार्निंग जैसे फंक्शन मिलते हैं। इसके अलावा इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, और हिल असिस्टेंस व डिसेंट कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं।

हुंडई की यह एसयूवी कार पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में मिलेगी। पेट्रोल वेरिएंट में 2-लीटर इंजन दिया जाएगा जो 156पीएस की पावर और 192एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया जाएगा। डीजल वेरिएंट में 2-लीटर इंजन दिया जाएगा जिसका पावर आउटपुट 186पीएस/416एनएम होगा। इस इंजन के साथ 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया जाएगा। यह ऑल-व्हील-ड्राइव ऑप्शन में भी आएगी, हालांकि यह चॉइस इसके टॉपलाइन डीजल वेरिएंट्स में मिलेगी। इसमें तीन टेरेन मोडः स्नो, मड और सेंड दिए जाएंगे।

2022 Hyundai Tucson rear

नई हुंडई ट्यूसॉन की प्राइस 25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका कंपेरिजन जीप कंपास, फोक्सवैगन टाइगन और सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस से होगा।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई ट्यूसॉन पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience