Login or Register for best CarDekho experience
Login

चौथी जनरेशन की होंडा सिटी की वेरिएंट लिस्ट में हुआ बदलाव, कीमत भी हुई पहले से कम

प्रकाशित: सितंबर 01, 2020 04:47 pm । सोनूहोंडा सिटी 4th जनरेशन
  • चौथी जनरेशन की होंडा सिटी की कीमत अब 9.3 लाख रुपये से 10 लाख रुपये के बीच है।
  • अब यह कार केवल दो वेरिएंट में मिलेगी।
  • यह गाड़ी पहले से 66,000 रुपये तक सस्ती हो गई है।
  • इसमें ऑटो एसी और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलना जारी रहेंगे।
  • नई होंडा सिटी की प्राइस 10.9 लाख से 14.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

होंडा ने कुछ समय पहले ही नई सिटी सेडान को भारत में लॉन्च किया था और इसके साथ कंपनी ने होंडा सिटी ओल्ड मॉडल की बिक्री भी जारी रखी है। अब कंपनी ने चौथी जनरेशन की सिटी के वेरिएंट लिस्ट और प्राइस में कुछ बदलाव किए हैं। पहले यह कार चार वेरिएंट एसवी, वी, वीएक्स और जेडएक्स में मिलती थी जबकि अब कंपनी ने इसके दो वेरिएंट वीएक्स और जेडएक्स को बंद कर दिया है। साथ ही इसके शुरूआती वेरिएंट की कीमतों में भी भारी कटौती की है। इसकी नई कीमत 9.30 लाख रुपये से शुरू होती है।

यहां देखिए चौथी जनरेशन होंडा सिटी की वेरिएंट वाइज प्राइसः-

पेट्रोल

नई होंडा सिटी

होंडा सिटी ओल्ड जनरेशन

अंतर

एसवी

9.91 लाख रुपये

9.30 लाख रुपये

-61,000 रुपये

वी

10.66 लाख रुपये

10 लाख रुपये

-66,000 रुपये

वीएक्स

11.82 लाख रुपये

-----

--

जेडएक्स

13.01 लाख रुपये

-----

--

पेट्रोल सीवीटी

वी

12.01 लाख रुपये

-----

--

वीएक्स

13.12 लाख रुपये

-----

--

जेडएक्स

14.31 लाख रुपये

-----

--

सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार है।

होंडा सिटी ओल्ड जनरेशन मॉडल अब केवल एसवी और वी वेरिएंट में उपलब्ध है। दोनों वेरिएंट में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन लगा है जो 119 पीएस की पावर और 145 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें अब केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। इसमें अब सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन नहीं मिलेगा।

यह भी पढ़ें : होंडा सिटी डीजल मैनुअल कितना माइलेज देती है, जानिए यहां

चौथी जनरेशन की सिटी का अब वी नया टॉप मॉडल है, जिसमें ऑटो एसी, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और पावर फोल्डिंग ओआरवीएम जैसे फीचर दिए गए है। वहीं इसके पुराने टॉप मॉडल में सनरूफ, लैदर इंटीरियर और एलईडी हेडलैंप जैसे फीचर भी मिलते थे जो अब इस कार में नहीं मिलेंगे।

चौथी जनरेशन की सिटी अब पांचवी जनरेशन की होंडा सिटी से काफी सस्ती हो गई है, जिससे यह कम कीमत में सिटी की चाहत रखने वाले ग्राहकों को अपनी ओर खींच पाएगी। सेगमेंट में दोनों जनरेशन की होंडा सिटी का कंपेरिजन मारुति सियाज, स्कोडा रैपिड, फोक्सवैगन वेंटो, टोयोटा यारिस और हुंडई वरना से है।

यह भी पढ़ें : होंडा सिटी हाइब्रिड से उठा पर्दा, जानिए भारत में कब होगी लॉन्च

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 4841 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

होंडा सिटी 4th जनरेशन पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिक
Rs.2.03 - 2.50 करोड़*
इलेक्ट्रिक
Rs.41 - 53 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत