• English
  • Login / Register

असल में कितना माइलेज देती है 2020 होंडा सिटी डीजल मैनुअल, जानिए यहां

प्रकाशित: अगस्त 24, 2020 10:01 am । सोनूहोंडा सिटी 2020-2023

  • 6K Views
  • Write a कमेंट

होंडा सिटी (Honda City) को भारत में लॉन्च हुए दो दशक से ज्यादा का समय हो गया है। देश में अब पांचवी जनरेशन की सिटी आ गई है जिसे जुलाई 2020 में लॉन्च किया गया था और महज एक महीने में कंपनी इसकी 1975 यूनिट बेचने में कामयाब हुई है। जो ग्राहक इस कार को अपने घर लाना चाहते हैं उनकी सुविधा के लिए यहां हमने इसके 1.5 लीटर डीजल मैनुअल वर्जन के असल माइलेज की जानकारी साझा की है। तो हकीकत में यह कार कितना माइलेज देती है, जानेंगे यहांः-

इंजन

1.5-लीटर डीजल मैनुअल

पावर

100 पीएस

टॉर्क

200 एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड एमटी

एआरएआई माइलेज

24.1 किलोमीटर प्रति लीटर

टेस्टेड माइलेज (सिटी)

15.32 किलोमीटर प्रति लीटर

टेस्टेड माइलेज (हाईवे)

20.68 किलोमीटर प्रति लीटर

हमारे टेस्ट में इस कार ने कंपनी के बताए आंकड़ों से काफी कम माइलेज दिया। कंपनी के अनुसार यह कार 24.1 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है, जबकि हमारे टेस्ट में इस गाड़ी ने सिटी में 15.32 किमी प्रति लीटर और हाईवे पर 20.68 किमी प्रति लीटर का माइलेज दिया।

यह भी पढ़ें : होंडा सिटी 2020 फर्स्ट ड्राइव रिव्यू

कार के माइलेज को बेहतर तरीके से समझने के लिए हमने इसे अलग-अलग परिस्थतियों में भी चलाकर देखा, जिसके नतीजे कुछ इस प्रकार हैं:-

सिटीःहाईवे (50:50)

सिटीःहाईवे (25:75)

सिटीःहाईवे (75:25)

17.60 किलोमीटर प्रति लीटर

19.01 किलोमीटर प्रति लीटर

16.38 किलोमीटर प्रति लीटर

अगर आपका ज्यादा वक्त सिटी ड्राइविंग में बितता है और हाईवे पर कम ही जाते हैं तो यह कार आपको 16 किलोमीटर प्रति लीटर के करीब माइलेज देगी। वहीं अगर आप हाईवे पर ज्यादा और सिटी में कम ड्राइव करते हैं तो आप इस गाड़ी से 19 किलोमीटर प्रति लीटर के करीब माइलेज की उम्मीद कर सकते हैं। यदि आप सिटी और हाईवे दोनों जगह बराबर गाड़ी चलाते हैं तो इससे आपको करीब 17 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा।

यह भी पढ़ें : इन एसेसरीज से बनाएं नई होंडा सिटी को और भी शानदार

यहां ध्यान रखने वाली बात ये है कि कार का माइलेज गाड़ी की कंडिशन, चलाने के तौर तरीके और सड़क की स्थिति पर काफी निर्भर करता है, ऐसे में आपकी गाड़ी का माइलेज हमारे बताए आंकड़ों से कम-ज्यादा भी हो सकता है। अगर आपके पास भी होंडा सिटी का डीजल मैनुअल वर्जन है तो कमेंट सेक्शन में इससे जुड़े अनुभव जरूर साझा करें।

यह भी पढ़ें : असल में कितना माइलेज देती है नई होंडा सिटी पेट्रोल ऑटोमैटिक, जानिए यहां

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

होंडा सिटी 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on होंडा सिटी 2020-2023

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience