• English
  • Login / Register

असल में कितना माइलेज देती है नई होंडा सिटी पेट्रोल ऑटोमैटिक, जानिए यहां

प्रकाशित: अगस्त 22, 2020 01:51 pm । सोनूहोंडा सिटी 2020-2023

  • 7.4K Views
  • Write a कमेंट

पांचवी जनरेशन की होंडा सिटी को भारत में 15 जुलाई 2020 को लॉन्च किया गया था। इसकी कीमत 10.90 लाख रुपये से शुरू होती है जो 14.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है। यह कार 1.5 लीटर पेट्रोल (121पीएस/145एनएम) और 1.5 लीटर डीजल (100पीएस/200एनएम) में उपलब्ध है। इसके पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीडी सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन जबकि डीजल इंजन के साथ केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। यह कार तीन वेरिएंट वी, वीएक्स और जेडएक्स में उपलब्ध है। होंडा सिटी 2020 के साथ-साथ कंपनी ने चौथी जनरेशन की सिटी की बिक्री भी जारी रखी गई है।

हाल ही में हमने इस कार के असल माइलेज का पता करने के लिए इसके पेट्रोल ऑटोमैटिक वेरिएंट को चलाकर देखा है। तो हमारे टेस्ट में इस कार ने हकीकत में कितना माइलेज दिया, ये जानेंगे यहांः-

इंजन

1.5-लीटर पेट्रोल ऑटोमैटिक

पावर

121 पीएस

टॉर्क

145 एनएम

गियरबॉक्स

7-स्पीड सीवीटी

एआरएआई माइलेज

18.4 किलोमीटर प्रति लीटर

टेस्टेड माइलेज (सिटी)

16.28 किलोमीटर प्रति लीटर

टेस्टेड माइलेज (हाईवे)

20.62 किलोमीटर प्रति लीटर

सिटी में इस कार ने कंपनी के बताए आंकड़ों से करीब 2 किलोमीटर प्रति लीटर का कम माइलेज दिया, वहीं हाईवे पर इसने कंपनी के आंकड़ों से करीब दो किमी. प्रति लीटर ज्यादा माइलेज दिया।

यह भी पढ़ें : स्पेस के मामले में मुकाबले में मौजूद कारों से कितनी बेहतर है नई होंडा सिटी, जानिए यहां

हमने कार के माइलेज का सही से पता करने के लिए इसे अलग-अलग परिस्थितियों में भी चलाकर देखा, जिसके नतीजे कुछ इस प्रकार हैंः-

सिटी:हाईवे (50:50)

सिटी:हाईवे (25:75)

सिटी:हाईवे (75:25)

18.19 किलोमीटर प्रति लीटर

19.33 किलोमीटर प्रति लीटर

17.18 किलोमीटर प्रति लीटर

अगर आपका ज्यादा वक्त सिटी राइडिंग में गुजरता है और हाईवे पर कुछ ही वक्त ड्राइव करते हैं तो आपको यह कार करीब 17 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी। वहीं अगर आप हाईवे पर ज्यादा समय तक कार चलाते हैं तो आपको यह 19 किलोमीटर प्रति लीटर से ज्यादा का माइलेज देगी। यदि आप सिटी और हाइवे दोनों जगह बराबर ड्राइविंग करते हैं तो इससे आप करीब 18 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज की उम्मीद कर सकते हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कार का माइलेज गाड़ी चलाने के तौर-तरीके, सड़क की कंडिशन और गाड़ी की स्थिति पर डिपेंड करता है, ऐसे में आपकी कार का माइलेज हमारे बताए आंकड़ों से कम-ज्यादा भी हो सकता है। अगर आपके पास भी नई होंडा सिटी है तो कमेंट सेक्शन में इस कार के प्रति अपने विचार जरूर साझा करें।

यह भी पढ़ें : इस महीने होंडा दे रही है अपनी सेडान कारों पर 2.50 लाख रुपये तक की छूट

was this article helpful ?

होंडा सिटी 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
R
roshan radhakrishnan
Dec 9, 2020, 10:17:54 AM

It may be early days and a lot of city driving but so far I am just getting 8.5 km consistently even though I'm mostly in eco mode and rarely Rev the engine for the 5th gen VX cvt model.

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply

    और देखें on होंडा सिटी 2020-2023

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग सेडान कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience