• English
  • Login / Register

16 मई को लॉन्च होगी नई बीएमडब्ल्यू एक्स5, ऑडी क्यू7 को देगी टक्कर

संशोधित: अप्रैल 25, 2019 05:08 pm | सोनू | बीएमडब्ल्यू एक्स5 2019-2023

  • 383 Views
  • Write a कमेंट

बीएमडब्ल्यू इन दिनों चौथी जनरेशन की एक्स5 एसयूवी पर काम कर रही है। जानकारी मिली है कि इसे 16 मई 2019 को लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत 75 लाख रूपए से 85 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है। इसका मुकाबला ऑडी क्यू7, वोल्वो एक्ससी90, रेंज रोवर वेलार, जीप ग्रैंड चेरोकी और मर्सिडीज-बेंज जीएलई से होगा।

नई बीएमडब्ल्यू एक्स5 को कंपनी के नए क्लस्टर आर्किटेक्चर (सीएलएआर) प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा। इसी प्लेटफार्म पर 7-सीरीज, 5-सीरीज, एक्स3 और एक्स4 भी बनी है। नई एक्स5 का साइज पहले से ज्यादा बड़ा होगा। इसकी लंबाई 4992 एमएम, चौड़ाई 2004 एमएम और ऊंचाई 1745 एमएम होगी, जो कि पहले से 36 एमएम ज्यादा लंबी, 66 एमएम ज्यादा चौड़ी और 19 एमएम ज्यादा ऊंची होगी। नई एक्स5 का व्हीलबेस 2975 एमएम होगा, जो कि पहले से 42 एमएम ज्यादा बड़ा होगा।

अनुमान लगाए जा रहे हैं कि नई बीएमडब्ल्यू एक्स5 दो वेरिएंट एक्सड्राइव40आई और एक्सड्राइव30डी में आएगी। 2019 बीएमडब्ल्यू एक्स5 को पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन में उतारा जाएगा। पेट्रोल वेरिएंट में 3.0 लीटर का इंजन मिलेगा, जो 340 पीएस की पावर और 450 एनएम का टॉर्क देगा। डीज़ल वेरिएंट में 3.0 लीटर का इंजन मिलेगा, जो 265 पीएस की पावर और 620 एनएम का टॉर्क देगा। दोनों इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़े होंगे, जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करेंगे।

2019 बीएमडब्ल्यू एक्स5 को एक्स1, एक्स3 और एक्स4 वाली डिजाइन थीम पर तैयार किया जाएगा। नई एक्स5 में आगे की तरफ बड़ी किडनी ग्रिल मिलेगी। ग्रिल के दोनों ओर ड्यूल बेरल एलईडी हैडलैंप लगे होंगे। 2019 बीएमडब्ल्यू एक्स5 के साइड वाले हिस्से का डिजाइन पहले जैसा होगा। राइडिंग के लिए इस में 18 इंच से लेकर 22 इंच के व्हील का विकल्प मिलेगा। पीछे की तरफ दो भागों में बंटा टेलगेट आएगा। यह फीचर एक्स5 में पहली बार देखने को मिलेगा।

नई एक्स5 का केबिन एक्स7, जेड4 और 8-सीरीज की तरह मॉडर्न होगा। इसके सभी वेरिएंट में बीएमडब्ल्यू लाइव कॉकपिट प्रोफेशनल डिस्प्ले स्टैंडर्ड मिलेगी। केबिन में 12.3 इंच की दो डिस्प्ले आएगी। इन में से एक को स्टीयरिंग व्हील के पीछे की तरफ पोजिशन किया जाएगा, जो इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का काम करेगी। दूसरी को सेंटर कंसोल पर पोजिशन किया जाएगा, यह आईड्राइव इंफोटेनमेंट सिस्टम का काम करेगी। नई एक्स5 में बीएमडब्ल्यू लेजर लाइट, अडेप्टिव एलईडी हैडलाइट, मल्टीफंक्शन सीटें (मसाज फंक्शन के साथ), 4-जोर क्लाइमेट कंट्रोल, पैनारोमिक सनरूफ और बोवर्स एंड विल्किंस डायमंड सराउंड साउंड सिस्टम जैसे फीचर भी मिलेंगे। इस में थर्ड रो सीटों का विकल्प भी मिलेगा।

यह भी पढें : कंफर्म: इसी साल आएगी नई मर्सिडीज-बेंज जीएलई

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

बीएमडब्ल्यू एक्स5 2019-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience