फोर्ड फिगो एस्पायर के टेक्निकल फीचर्स अनविल्ड
प्रकाशित: जुलाई 13, 2015 05:13 pm । raunak । फोर्ड एस्पायर
- 18 Views
- Write a कमेंट
फोर्ड ने अपनी अपकमिंग फिगो फिगो एस्पायर के इंजन व गियर बाॅक्स सहित टेक्निकल फीचर्स को अनविल्ड कर दिया है। कम्पनी अपनी इस काॅम्पेक्ट सेडान को पेट्रोल व डीजल सहित कुल 3 इंजन और दो गियर बाॅक्स ऑप्शन में उतारेगी। इस सेगमेंट में पहली बार 6-स्पीड ड्यूल क्लच आॅटोमेटिक गियर बाॅक्स दिया गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि कार की बिक्री अगले महीने से शुरू हो जाएगी। इसकी लाॅन्चिंग के कुछ समय बाद सैकंड जनरेशन फोर्ड फिगो हैचबैक के भी आने की संभावना है। फोर्ड फिगो एस्पायर का अपने सेग्मेंट में सीधा मुकाबला मारूति सुजु़की स्विफ्ट डिजायर, होण्डा अमेज़, हुण्डई एक्ससेंट व टाटा जेस्ट से होगा।
अधिक पढ़ें: फिगो एस्पायर की एडवांस बुकिंग शुरू
अपने सेग्मेंट में पहली बार फोर्ड एस्पायर में स्टैण्डर्ड ड्यूल फ्रंट एयरबैग और टाॅप वेरिएंट में फस्ट-इन-क्लास 6 एयरबैग दिए गए हैं जिसमें साइड और कर्टन भी शामिल हैं।
इंजन ऑप्शन :-
- फोर्ड फिगो एस्पायर में 1.2 लीटर, 4 सिलेण्डर Ti-VCT इंजन लगा है जो पिछले फिगो 1.2 ड्यूराटेक इंजन का मोडिफाय रूप है। यह मोटर 86.8bhp की पावर 6300rpm पर व 112Nm टाॅर्क 4,000rpm पर जेनरेट करेगी। इस माॅडल सीरीज़ में 5-स्पीड मेनुअल गियर बाॅक्स दिए गए हैं।
- 1.5 लीटर TDCi इंजन ईको स्पोर्ट व फोर्ड फिएस्टा की तर्ज पर दिया गया है जिसकी पावर में 9.9bhp बढ़ोतरी की गई है। यह पावरट्रैन 98.6bhp पावर 3750rpm पर व 215Nm टाॅर्क 1750rpm पर जेनरेट करने में सक्षम है। इसमें भी 5-स्पीड मेनुअल ट्रांसमिशन दिए गए हैं जो 25.83 किलोमीटर प्रति लीटर का बेहतर माइलेज देता है।
- एस्पायर के टाॅप माॅडल में ईको स्पोर्ट की तर्ज पर 1.5 लीटर Ti-VCT पेट्रोल इंजन लगा है जो 110.5 bhp की पावर 6300rpm पर व 136Nm टाॅर्क 4250rpm पर जेनरेट करता है। इस सेग्मेंट में यह सबसे दमदार पेट्रोल इंजन है, साथ ही सेग्मेंट में पहली बार 6-स्पीड ड्यूल क्लच आॅटोमेटिक गियर बाॅक्स पैश किए गए हैं जो एक एडवांटेज साबित हो सकता है।
डायमेंशन :-
लम्बाई : 3995mm
चौड़ाई : 1695mm
ऊंचाई : 1525mm
व्हीलबेस : 2491mm
ग्राउण्ड क्लेरेन्स : 174mm
बूट स्पेस : 359 लीटर