• English
  • Login / Register

फोर्ड फीगो एस्पायर लाॅन्च, कीमत 4.89 लाख रूपए

संशोधित: अगस्त 12, 2015 02:21 pm | अभिजीत | फोर्ड एस्पायर

  • 11 Views
  • 1 कमेंट्स
  • Write a कमेंट

फोर्ड इण्डिया ने अपनी नई कार फीगो एस्पायर को आज लाॅन्च कर दिया है। एक नए प्लेटफार्म पर तैयार इस सब-4 मीटर काॅम्पेक्ट सेडान की कीमत 4.89 लाख रूपए (एक्सशोरूम, दिल्ली) रखी गई है। प्रिमियम इंटिरियर, खूबसूरत अलाॅय व्हील, काफी सारे स्टोरेज कम्पार्टमेंट के साथ एडवांस  फंक्शन से लैस यह कार स्टाइलिश का पूरा पैकेज़ है, साथ ही सेग्मेंट में पहली बार 6 एयरबैग सुरक्षा की दृष्टि से काफी सुरक्षित है। अपने सेग्मेंट में एस्पायर का सीधा मुकाबला मारूति सुजु़की स्विफ्ट डिज़ायर, हुडंई एक्सेंट, होण्डा अमेज़ व टाटा जेस्ट से होगा।

फीगो एस्पायर फोर्ड की नई काइनेटिक डिज़ाइन टेकनोलाॅजी पर बेस्ट है। एक्सटीरियर पर नज़र डाले तो फ्रंट की ओर नई एस्टन मार्टिन ग्रिल और साइड प्रोफाइल में 175/65 R14 साइज़ के स्टाइलिश ट्यूबलैस टायर लगे हैं। इस कार को 7 नए रंगों में ग्राहकों के सामने पेष किया गया है। ग्राउण्ड क्लेरेन्स 174एमएम और बूट स्पेस 359 लीटर है, जिसे बढ़ाया जा सकता है। फीगो एस्पायर का टर्निंग रेडियस 4.9मीटर है।

इंटिरियर पर एक नज़र डाले तो ब्लैक और ब्रिज कलर स्कीम के साथ पियानो ब्लैक स्टाइल पहली ही नज़र में लुभाने वाली है, प्रिमियम अपोस्ट्ररी केबिन को काफी अच्छा लुक देती है। केबिन स्पेस काफी अच्छा है, साथ ही काफी सारे स्टोरेज पाकेट और कप होल्डर भी दिए गए हैं। ड्राइवर इंफोमेशन डिस्प्ले के साथ काॅम्पेक्ट इंट्रूमेशन क्लस्टर भी काफी सुविधाजनक है। बेस वेरिएंट में फोर्ड SYNC सिस्टम और फोर्ड माईडोक (MyDock) फंक्शन जैसे एडवांस फीचर्स मौजूद हैं, वहीं ब्लूटूथ टेलिफोनी, वाॅइस कमांड के साथ एयूएक्स म्यूजिक लवर्स के लिए फायदेमंद है। इनके अलावा, स्टेरिंग माउण्टेड कंट्रोल ड्राइवर के लिए एक अतिरिक्त सुविधा है तो फोर्ड माईकी (MyKey) फंक्शन आपकी कार की स्पीड और आॅटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल तापमान को कंट्रोल करने में सहायक है।

सुरक्षा पर खासा ध्यान देते हुए सेग्मेंट में पहली बार 6 एयरबैग (केवल टाॅप वेरिएंट) दिए गए हैं जो सेफ्टी लेवल को काफी गुना बढ़ा देता है, वहीं बेस वेरिएंट में ड्राइवर और पेसेन्ज़र एयरबैग ही उपलब्ध हैं। इसके अलावा, एबीएस (ABS) और ईबीडी (EBD) सुविधा भी दी गई है जो एक अतिरिक्त सुविधा है।

पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो 2015-फीगो एस्पायर को 2 पेट्रोल व 1 डीजल इंजन आॅप्शन में उतारा गया है। इसके पेट्रोल माॅडल में 1.2 लीटर टीआई-वीसीटी (Ti-VCT) और 1.5 लीटर टीआई-वीसीटी (Ti-VCT) इंजन आॅप्शन दिए गए हैं और दोनों माॅडल सीरीज़ में क्रमश: 5-स्पीड मेनुअल व 6-स्पीड ड्यूल क्लच आॅटोमेटिक (DCT) गियर बाॅक्स गए हैं। इसका 1.2 पेट्रोल इंजन 86.1बीएचपी की पावर के साथ 112एनएम का टाॅर्क जनरेट करता है, वहीं 1.5 लीटर पेट्रोल 110.5बीएचपी पावर और 136एनएम टाॅर्म जनरेट करने में सक्षम हैं। दूसरी आरे, इसके डीज़ल माॅडल में 1.5 लीटर टीडीसीआई (TDCi) इंजन लगा है जो 98.6बीएचपी पावर के साथ 215एनएम टाॅर्क जनरेट करता है। डीज़ल वेरिएंट में 5-स्पीड मेनुअल ट्रांसमिशन दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि इसका पेट्रोल माॅडल 18.2 किमी प्रति लीटर और डीज़ल माॅडल 25.8 किमी प्रति लीटर का बेहतर माइलेज देगा।

यह है वेरिएंट और कीमत:-

पेट्रोल माॅडल

एम्बिएंट : 4,89,990 रूपए

ट्रेंड : 5,76,990 रूपए

टाइटेनियम : 6,69,990 रूपए

टाइटेनियम + : 7,24,990 रूपए

पेट्रोल आॅटोमेटिक माॅडल

टाइटेनियम : 7,79,990 रूपए

डीज़ल माॅडल

एम्बिएंट : 5,89,990 रूपए

ट्रेंड : 6,76,990 रूपए

टाइटेनियम : 7,69,990 रूपए

टाइटेनियम + : 8,24,990 रूपए

देखें: फोर्ड फीगो एस्पायर का फर्स्ट ड्राइव वीडियो

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

फोर्ड एस्पायर पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience