• English
  • Login / Register

2015-फोर्ड फीगो लाॅन्च, कीमत 4.30 लाख रूपए

संशोधित: सितंबर 24, 2015 11:16 am | manish | फोर्ड फिगो 2015-2019

  • 15 Views
  • 1 कमेंट्स
  • Write a कमेंट

फोर्ड अपनी सैकेण्ड जनरेन की हैचबैक फीगो को आज लाॅन्च कर दिया है जिसकी कीमत 4.30 लाख रूपए (एक्सशोरूम, दिल्ली) रखी गई है। कंपनी ने इसे पेट्रोल और डीज़ल दोनों वेरिएंट में उतारा है जिसके डीज़ल वेरिएंट की कीमत 5.30 लाख रूपए रखी गई है। कंपनी ने इस अपग्रेड हैचबैक को 7-पेट्रोल और 6-डीज़ल सहित कुल 9 वेरिएंट और आॅरेंज/गोल्ड, व्हाईट, ग्रे, ब्लैक, ब्लू और रेड सहित कुल 6 रंगों में उतारा है। नई फीगो देखने में एकदम हालही में लाॅन्च हुई फीगो एस्पायर के प्लेटफार्म पर बेस्ड है, जिसे फोर्ड की कॉम्पेक्ट सेडान फीगो एस्पायर का बूट-लैस वर्जन भी कहा जा सकता है। 

फ्रंट लुक में यह हैचबैक बिलकुल रिफ्रे नज़र आती है, वहीं इसके अधिकां फीचर्स भी एस्पायर से लिए दिखाई देते हैं। यह नई कार फीगो के पुराने वेरिएंट की जगह लेगी जिसे कुछ समय पहले ही डिस्कॉन्टीन्यू  कर दिया गया था। अपने सेग्मेंट में 2015-फोर्ड फीगो का सीधा मुकाबला मारूति स्विफ्ट, हंडई ग्रैंड आई-10 और टाटा बोल्ट से होगा।

फोर्ड फीगो का फ्रंट-रियर लुक और इंटीरियर डिज़ाइन पूरी तरह एस्पायर से प्रेरित नज़र आते हैं। फीगो एस्पायर की तरह ही इस नई हैचबैक में एस्टन मार्टिन ग्रिल और साइड प्रोफाइल एकदम समान दिखाई दे रहा है। फीचर्स में आॅल ब्लैक डैबोर्ड, आॅटो एसी के साथ माईफोर्ड डोक, फोर्ड माईकी, सिंक इंफोटेन्मेंट सिस्टम जैसे एडवांस फंक्शन भी दिए गए हैं। सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए स्टैण्डर्ड ड्यूल फ्रंट एयरबैग  दिए हैं, वहीं टाॅप वेरिएंट टायटेनियम प्लस में साइड व कर्टन सहित कुल 6-एयरबैग, हिल लाॅन्च असिस्ट, इलेक्ट्राॅनिक स्टेब्लिटी प्रोग्राम (ESP), लेदर अपोस्टरी और इमजेंसी असिस्ट जैसे एडवांस फंक्शन भी जोड़े गए हैं जो हैचबैक सेग्मेंट में पहली बार है।

2015-फोर्ड फीगो को 2 पेट्रोल और एक डीज़ल सहित दोनों इंजन ऑप्शन में उतारा गया है। इसके पेट्रोल माॅडल में 1.2-लीटर टीआई-वीसीटी (Ti-VCT), 4-सिलेण्डर इंजन और 1.5-लीटर टीआई-वीसीटी (Ti-VCT) इंजन लगा है जो 6-स्पीड ड्यूल क्लच के साथ है। वहीं डीज़ल माॅडल में 1.5-लीटर टीडीसीआई (TDCi) इंजन का इस्तेमाल हुआ है।

 

अधिक पढ़ें : फोर्ड फीगो

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

फोर्ड फिगो 2015-2019 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience