Login or Register for best CarDekho experience
Login

सेफ्टी के लिए अब फोर्ड ईकोस्पोर्ट में स्टैंडर्ड मिलेंगे ये फीचर

प्रकाशित: नवंबर 07, 2016 07:15 pm । tusharफोर्ड इकोस्पोर्ट 2015-2021

ड्राइवर और पैसेंजर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फोर्ड ने नए कदम उठाए हैं। अब एसयूवी ईकोस्पोर्ट में बेस मॉडल से ही ड्यूल एयरबैग स्टैंडर्ड मिलेंगे। पहले एयरबैग की सुविधा ट्रेंड और इससे ऊपर वाले वेरिएंट में ही उपलब्ध थी। ड्यूल एयरबैग के अलावा एबीएस और ईबीडी पहले की तरह ही स्टैंडर्ड तौर पर दिए जा रहे हैं।

कंपनी के इस कदम से ईकोस्पोर्ट को मारूति की विटारा ब्रेज़ा से मुकाबले में बढ़त मिलने की उम्मीद है। ब्रेज़ा के बेस वेरिएंट एलडीआई में केवल ड्राइवर साइड एयरबैग की सुविधा ही मिलती है। ऐसे में सेफ्टी को अहमियत देने वाले ग्राहक ईकोस्पोर्ट की ओर मुड़ सकते हैं।

अपने सेगमेंट में फोर्ड ईकोस्पोर्ट काफी सुरक्षित कार मानी जाती है। इसके टाइटेनियम प्लस और टाइटेनियम एटी वेरिएंट में 6 एयरबैग लगे हैं। टाइटेनियम एटी वेरिएंट में इमरजेंसी ब्रेक असिस्ट (ईबीए), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), ट्रेक्शन कंट्रोल और हिल-लॉन्च असिस्ट (एचएलए) जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

कंपनी ने ईकोस्पोर्ट को पिछले साल अक्टूबर महीने में अपडेट किया था। इसमें ऑटो हैडलैंप्स, डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइट, रेन-सेंसिंग वाइपर, ऑटो-डिमिंग रियर-व्यू मिरर और इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन फीचर जोड़े गए थे। इसकी शुरूआती कीमत 6.93 लाख रूपए है, जो 9.82 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है।

पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो ईकोस्पोर्ट में एक डीज़ल और दो पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है। डीज़ल वेरिएंट में 1.5 लीटर का टीडीसीआई इंजन लगा है, जो 100 पीएस की पावर और 205 एनएम का टॉर्क देता है। पेट्रोल वर्जन में पहला है 1.5 लीटर का टीआई-वीसीटी इंजन, जो 112 पीएस की पावर और 140 एनएम का टॉर्क देता है। दूसरा 1.0 लीटर का ईकोबूस्ट इंजन है, जो 125 पीएस की पावर और 170 एनएम का टॉर्क देता है। 1.5 लीटर वाले पेट्रोल इंजन में मैनुअल के अलावा ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी मौजूद है। बाकी इंजनों के साथ केवल मैनुअल ट्रांसमिशन की सुविधा ही मिलेगी।

t
द्वारा प्रकाशित

tushar

  • 11 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

फोर्ड इकोस्पोर्ट 2015-2021 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत