अमेरिका में टेस्टिंग के दौरान कैमरे में कैद हुई ईकोस्पोर्ट फेसलिफ्ट
प्रकाशित: दिसंबर 17, 2015 06:38 pm । sumit । फोर्ड इकोस्पोर्ट 2015-2021
- 13 Views
- Write a कमेंट
फोर्ड ईकोस्पोर्ट के फेसलिफ्ट वर्जन की टेस्टिंग कर रही है। टेस्टिंग के दौरान अमेरिका में इसकी कुछ झलकियां कैमरे में कैद हुई हैं। अच्छे से कवर होने की वजह से कार के सभी बदलावों का पता नहीं चल सका है, लेकिन उम्मीद है कि फेसलिफ्ट वर्जन में गाड़ी के आगे की तरफ और पीछे की तरफ काफी नयापन और बदलाव देखने को मिल सकता है।
यह भी पढ़ें : नई एंडेवर का टॉप वेरिएंट कैमरे में कैद, देखें तस्वीरें
अटकलें चल रही हैं कि एक्सटीरियर में फ्रंट ग्रिल में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। इसमें फोर्ड की एज़ ग्रिल दी जाएगी, हैडलाइट में भी बदलाव होगा। इंटीरियर में भी बदलाव की बात सामने आई है। माना जा रहा है चार इंच के कलर डिस्प्ले के अलावा इसमें बाहरी आवाज को रोकने वाले नए मैटेरियल का इस्तेमाल किया जाएगा।
इंजन में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना बेहद कम है। फेसलिफ्ट ईकोस्पोर्ट में मौजूदा 1.0-लीटर ईकोबूस्ट इंजन ही दिया जा सकता है। जो 123 एचपी की पावर देता है। इसके अलावा 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन 110एचपी की पावर व 1.5-लीटर डीज़ल इंजन 99 बीएचपी की पावर देने वाले इंजन का विकल्प तो है ही। वहीं ब्रिटेन में भी अगले साल ईकोस्पोर्ट को ईकोबूस्ट इंजन के साथ लॉन्च करने की संभावना है। अमेरिका में इसे 2016 के अंतिम या 2017 के शुरूआत में उतारने की संभावना है।
यह भी पढ़ें : फोर्ड ईकोस्पोर्ट अगले साल हो सकती है ब्रिटेन में लाॅन्च
इमेज सोर्स: मोटर1 डाॅट काॅम
0 out ऑफ 0 found this helpful