फोर्ड ईकोस्पोर्ट अगले साल हो सकती है ब्रिटेन म ें लाॅन्च
प्रकाशित: नवंबर 23, 2015 06:56 pm । sumit । फोर्ड इकोस्पोर्ट 2015-2021
- 13 Views
- Write a कमेंट
अग्रणी कार निर्माता कंपनी फोर्ड अपनी काॅम्पेक्ट एसयूवी ईकोस्पोर्ट को ब्रिटेन (यूके) में अगले साल लाॅन्च करने की योजना बना रही है। सूत्रों के अुनसार, यूके वर्जन की ईकोस्पोर्ट की अनुमानित कीमत करीब 17.68 लाख रूपए होगी, वहीं यह माॅडल 17.8 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने मे सक्षम होगी। ईकोस्पोर्ट का निर्माण चेन्नई प्लांट के में होगा और यही से इसका एक्सपोर्ट किया जाएगा। ईकोस्पोर्ट की डिलीवरी देने की शुरूआत जून, 2016 से होगी।
ईकोस्पोर्ट के इंडियन और ब्रिटिश वर्जन में एक समान 1.0-लीटर का ईकोबूस्ट इंजन दिया जाएगा, जो 15 बीएचपी अतिरिक्त पावर के साथ 138 बीएचपी पावर जनरेट करेगा। इसके परिणामस्वरूप ईकोस्पोर्ट को 0 से 100 किमी प्रति घंटा तक की स्पीड तक पहुंचने में 1 सेकेण्ड कम समय लगेगा। इस इंजन के साथ ही 5-स्पीड गियर बाॅक्स दिए जाएंगे।
ईको स्पोर्ट में कुछ बदलाव किए जाने की संभावना है। ऐसा माना जा रहा है कि ब्रिटिश ईकोस्पोर्ट माॅडल में बेहतर कंट्रोल और सुपीरियर इंटीरियर क्लालिटी के साथ स्टेरिंग सिस्टम दिया जाएगा। कंपनी की ओर से कहा गया है कि बेहतर साउंट इनसुलेशन इस कार में दिया जाएगा। वहीं इसके सस्पेशन में कुछ बदलाव किया गया है इसमें नए डैम्पर दिए जाएंगे व इसका सस्पेंशन दस मिमी से कम है।
अमेरिकन आॅटो मेकर की ओर से ईकोस्पोर्ट में रियर व्यू कैमरा के साथ अपग्रेड सोनी स्टीरियो स्पोर्टिंग ब्लूटूथ सिस्टम देने की उम्मीद हैं, जबकि इंग्लिश वर्जन में स्पेयर व्हील को हटाया जा सकता है। इसके साथ ब्लैक पैक सिस्टम दिया जाएगा जो कि ग्राहकों का ध्यान आकर्षित करेगा। ब्लैक पैक के साथ ब्लैक अलाॅय, डोर मिरर और रूफ मिरर जैसे फीचर्स दिए जाएंगे, वहीं दूसरी ओर ईकोस्पोर्ट में स्पोर्टी लुक देने के लिए रूफ रेल को हटा दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें