• English
  • Login / Register

फोर्ड एंडवेर के मैनुअल वेरिएंट हुए बंद

प्रकाशित: जून 23, 2017 02:58 pm । rachit shadफोर्ड एंडेवर 2015-2020

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

फोर्ड ने एंडेवर के मैनुअल वेरिएंट बंद कर दिए हैं, अब यह ऑटोमैटिक वेरिएंट में ही मिलेगी, ऑटोमैटिक का विकल्प तीन वेरिएंट ट्रेंड एटी 4x2 (25.49 लाख रूपए), टाइटेनियम एटी 4x2 (28.62 लाख रूपए) और टाइटेनियम एटी 4x4 (31.5 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) में मिलता है।

 

फोर्ड एंडेवर का मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर, हुंडई सेंटा-फे, फॉक्सवेगन टिग्वॉन, इसुज़ु एमयू-एक्स और मित्सुबिशी पज़ेरो स्पोर्ट से है, जल्द ही इसकी टक्कर में दो नई एसयूवी मित्सुबिशी आउटलेंडर और स्कोडा कोडिएक भी आने वाली है। आउटलेंडर को साल 2018 में उतारा जा सकता है, जबकि कोडिएक को सितंबर महीने में लॉन्च किया जाएगा।

 

ट्रेंड एटी 4x2 और टाइटेनियम एटी 4x2 में 2.0 लीटर का डीज़ल इंजन लगा है, जो 160 पीएस की पावर और 385 एनएम का टॉर्क देता है। टाइटेनियम एटी 4x4 में 3.2 लीटर का डीज़ल इंजन लगा है, यह 200 पीएस की पावर और 470 एनएम का टॉर्क देता है। दोनों इंजन 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़े हैं। पावरफुल और ऑफ राइडिंग का शौक रखने वालों को अब इस में मैनुअल गियरबॉक्स नहीं मिलेगा, इस के ऑल-व्हील-ड्राइव वेरिएंट में केवल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलेगा।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

फोर्ड एंडेवर 2015-2020 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience