फिगो एस्पायर की एडवांस बुकिंग शुरू
प्रकाशित: जून 02, 2015 04:52 pm । sourabh । फोर्ड फिगो 2015-2019
- 13 Views
- Write a कमेंट
अपकमिंग काॅम्पेक्ट सेडान फिगो एस्पायर की अगले महिने लाॅन्च होने की अटकलों के बीच फोर्ड डीलर्स ने कुछ चुनिन्दा शहरों में इस ब्रांड माॅडल की बुकिंग करना शुरू कर दिया है। मुम्बई में फोर्ड डीलर्स के अनुसार यह बुकिंग अमाउंट 50,000 रूपए है लेकिन लाॅन्चिंग और वास्तविक कीमत की उन्हें कोई जानकारी नहीं है। इसे देखते हुए डीलर्स बुकिंग कैंसिल होने पर फुल रिफण्ड करने का आॅफर भी दे रहे हैं। फिर भी एस्पायर की कीमत मारूति सुजुकी स्विफ्ट डिज़ायर, होण्डा अमेज और हुंडई एक्सेंट के करीब रहने की उम्मीद जताई जा रही है।
दूसरी ओर फोर्ड ने भी अपनी तैयारियों को तेज करते हुए एक प्रि-लाॅन्चिंग ‘What Drives You?’ (वाॅट ड्राइव यू) केम्पेन शुरू किया है जिसका आॅफिशली ब्राण्ड एंम्बैसडर पोपुलर एक्टर, सिंगर और डायरेक्टर फरहान अख्तर को बनाया गया है। अपने इस अनूठे विज्ञापन अभियान के तहत आठ सफल प्रतिभागियों को एक-एक लाख रूपए और कुल 56 प्रतिभागियों को फोर्ड की ओर से सरप्राइज गिफ्ट के व रिवाॅर्ड दिए जाएंगे।
बात करें फिगो एस्पायर की तो इस सेग्मेंट में पहली बार डयूल क्लच 6-स्पीड आॅटोमेटिक गियर बाॅक्स, इलेक्ट्राॅनिक स्टेब्लिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट और SYNC-AppLink (सिंक-एपलिंक) जैसे एडवांस फंक्शन दिए गए हैं। सिंक-एपलिंक फीचर की बात करें तो इसकी एप की सहायता से ड्राइवर मोबाइलफोन, एंटरटेन्मेंट और एप्स हैड्स-फ्री सिंपल वाॅइस कमाण्ड से कंट्रोल कर सकता है।
वहीं दूसरी ओर, फिगो एस्पायर को 1.2 लीटर TiVCT पेट्रोल और1.5 लीटर TDCi डीज़ल सहित दोनों इंजन ऑप्शन में उतारा जाएगा।