Login or Register for best CarDekho experience
Login

2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो फिर टेस्टिंग के दौरान दिखी, सेकंड रो में कैप्टन सीटों के साथ आई नज़र

प्रकाशित: फरवरी 11, 2022 05:32 pm । सोनूमहिंद्रा स्कॉर्पियो एन

नई जनरेशन स्कॉर्पियो को 6 और 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन में पेश किया जा सकता है।

  • इसकी सेकंड रो में कैप्टन सीटें इंडिविजुअल आर्मरेस्ट के साथ दी गई है।
  • इसमें सिंगल पेन सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा और रियर डिस्क ब्रेक मिलेंगे।
  • ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा।
  • इसमें एक्सयूवी700 वाले पेट्रोल और डीजल इंजन, कम पावर ट्यूनिंग के साथ दिए जाएंगे।

2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो एक फिर टेस्टिंग के दौरान नज़र आई है। इस बार इसे सेकंड रो में कैप्टन सीट के साथ देखा गया है। भारत में नई जनरेशन स्कार्पियो को इस साल के मध्य तक लॉन्च किया जा सकता है।

कैमरे में कैद हुई नई स्कॉर्पियो की फोटोज पर गौर करें तो इसकी सेकंड रों में सीटों के साथ इंडिविजुअल आर्मरेस्ट दिए गए हैं। इससे पहले लीक हुई इमेज में फ्रंट फेसिंग थर्ड रो सीटें दिखी थी। वर्तमान में स्कॉर्पियो एसयूवी कई सीटिंग कॉन्फिग्रेशन में मिलती है जिनमें 7 सीटर (कैप्टन सीट के साथ), 7 सीटर (साइड फेसिंग सीट), 8 सीटर (फ्रंट फेसिंग) और 9 सीटर (साइड फेसिंग) शामिल है। नए मॉडल के साथ साइड फेसिंग सीटों का ऑप्शन मिलने की संभावनाएं नहीं हैं। इस बार यह एसयूवी कार 6 और 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन में पेश की जा सकती है।

लीक हुई तस्वीरों के अनुसार इसमें 360 डिग्री कैमरा, बड़ा सिंगल पेन सनरूफ और रियर डिस्क ब्रेक्स दिए जाएंगे। इसके इंटीरियर में काफी चीजें थार और एक्सयूवी700 से ली जा सकती है।

अभी तक लीक हुई तस्वीरों के अनुसार इसमें ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ट्विन-पोड एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्लैट बोटम स्टीयरिंग व्हील और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर मिलना कंफर्म हुए हैं। इसमें वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, एलेक्सा सपोर्ट, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, डायनामिक टर्न इंडिकेटर्स, मल्टीपल एयरबैग और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर भी दिए जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें : महिंद्रा स्कॉर्पियो का न्यू जनरेशन मॉडल इसकी 20वीं एनिवर्सरी पर होगा लॉन्च

नई स्कॉर्पियो में एक्सयूवी700 वाले 2.2 लीटर डीजल और 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की चॉइस मिलेगी। हालांकि इसमें यह इंजन कम पावर ट्यूनिंग के साथ आ सकते हैं। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिल सकती है। यह रियर व्हील ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइव ऑप्शन में आएगी।

2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो की प्राइस 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इस एसयूवी कार का कंपेरिजन हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, निसान किक्स, रेनो डस्टर, स्कोडा कुशाक और फोक्सवैगन टिग्वान से होगा।

यह भी देखें: महिंद्रा स्कॉर्पियो ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 3472 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत