• English
  • Login / Register

जानिये कब लॉन्च होगी वोल्वो की पहली इलेक्ट्रिक कार

प्रकाशित: अप्रैल 26, 2017 02:30 pm । raunak

  • 20 Views
  • Write a कमेंट

स्वीडिश कार कंपनी वोल्वो को लग्ज़री और सुरक्षित कारें बनाने के लिए जाना जाता है। अब वोल्वो इलेक्ट्रिक कारों के सेगमेंट में भी उतरने वाली है। कंपनी ने ऑटो शंघाई-2017 में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को 2019 में उतारने की जानकारी दी है। वोल्वो का कहना है कि इस के लिए चीन को मैन्युफैक्चरिंग हब बनाया जाएगा और यहां से दूसरे देशों को इलेक्ट्रिक कार को एक्सपोर्ट किया जाएगा।

गौरतलब है कि कभी फोर्ड के स्वामित्व वाली स्वीडिश कार कंपनी वोल्वो की कमान अब चीन की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी जीली के पास है। साल 2010 में जीली ने फोर्ड से वोल्वो का अधिग्रहण किया था। इसके बाद कंपनी ने सेकेंड जनरेशन एक्ससी90 का कायाकल्प किया।

कंपनी ने पहली इलेक्ट्रिक कार के बारे में काफी कम जानकारी ही साझा की है, इसे वोल्वो के कॉम्पैक्ट मॉड्यूलर आर्किटेक्चर (सीएमए) प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा। इसी प्लेफटफार्म पर वोल्वो की दो नई 40 सीरीज़ कारों के कॉन्सेप्ट 40.1 (एक्ससी40) और 40.2 (एस40) भी बनाए गए हैं, इन्हें पिछले साल मई में दिखाया गया था।

एक दिलचस्प तथ्य ये भी है कि जीली के नए ग्लोबल ब्रांड लिंक एंड को के तहत बनने वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी भी इसी प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करेगी, इसे इस साल लॉन्च किया जाना है।

वोल्वो के मुताबिक कंपनी ने साल 2025 तक दुनियाभर में करीब दस लाख इलेक्ट्रिक कारें बेचेने का लक्ष्य रखा है। वोल्वो ने यह भी पुष्टि की है कि वह स्केलेबल प्रोडक्ट आर्किटेक्चर (एसपीए) प्लेटफार्म पर भी इलेक्ट्रिक कार तैयार करने पर काम  रही है। इस प्लेटफार्म पर 90 सीरीज की एक्ससी90, एस90 और वी90 कारें बनी हैं।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience