• English
  • Login / Register

महिंद्रा एक्सयूवी700 में दिए जाने वाले इंटीग्रेटेड अमेजन एलेक्सा फीचर से उठा पर्दा

प्रकाशित: अगस्त 12, 2021 06:02 pm । भानुमहिंद्रा एक्सयूवी700

  • 1.9K Views
  • Write a कमेंट

  • एक्सयूवी700 के इंफोटेनमेंट सिस्टम में वॉइस इनेबल्ड फंक्शनैलिटी के साथ आएगा अमेजन एलेक्सा का फीचर
  • व्हीकल कंट्रोल और इंफोटेनमेंट सिस्टम को कंट्रोल करने के लिए एलेक्सा डिवाइसेज की तरह ही मिलेंगे वॉइस कमांड्स इसमें 
  • नेटवर्क कवरेज एरिया से बाहर होने पर ये ऑफलाइन भी करेगा काम 
  • एलेक्सा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम में ओवर दी एयर अपडेट्स भी मिलेंगे
  • 14 अगस्त को पूरी तरह उठेगा इस एसयूवी से पर्दा 

महिंद्रा एक्सयूवी700 इंडिया की पहली कार होगी जिसमें अमेजन एलेक्सा का फीचर दिया जाएगा जो वॉइस इनेबल्ड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का काम करेगा। इससे यूजर को व्हीकल फंक्शन के लिए एलेक्सा डिजिटल असिस्टेंट मिलेगा और अमेजन की एंटरटेनमेंट सर्विस का एक्सेस  भी मिलेगा। 

एक्सयूवी700 में दिए जाने वाले एलेक्सा एआई सिस्टम में यूजर को वैसा ही एक्सपीरियंस मिलेगा जैसा की एलेक्सा के होम डिवाइसेज से मिलता है। इस सिस्टम को ओवर द एयर अपडेट्स मिलेंगे। 

Mahindra XUV700

इसमें नेविगेशन के साथ पार्किंग स्पॉट ढूंढने जैसे फंक्शंस मौजूद होंगे। इस सिस्टम के जरिए दूर से ही सनरूफ,विंडोज़ को खोलने बंद करने,कार को लॉक अनलॉक करने और एसी को सेट करने की सुविधा भी मिलेगी। 

एक्सयूवी700 में मिलने वाला अमेजन एलेक्सा नेटवर्क के गायब होने पर ऑफलाइन भी काम करेगा। इससे आप कमांड देते हुए सनरूफ और विंडोज़ को कंट्रोल कर सकेंगे। वहीं केबिन के टेंपरेचर को चेंज भी कर सकेंगे। एक्सयूवी700 अड्रीनोएक्स यूआई पावर्ड 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा। 

महिंद्रा एक्सयूवी700 को एलेक्सा होम डिवासेज से भी कंट्रोल किया जा सकेगा। इसका इंटरफेस फ्यूूल लेवल और टायर प्रेशर की जानकारी देगा और ये कार को लॉक अनलॉक करने का कमांड भी देगा। 

महिंद्रा एंड महिंद्रा ऑटोमोटिव डिवीजन के सीईओ विजय नकरा ने कहा कि 'एक्सयूवी700 में कंस्टमर्स को मिलने वाला अमेजन के इस प्रोडक्ट जैसा एक्सपीरियंस और कहीं नहीं मिलेगा'। 

मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में महिंद्रा एक्सयूवी700 सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स वाली कार होगी। एक्सयूवी700 से 14 अगस्त के दिन पर्दा उठेगा और इसके बाद इसे लॉन्च कर दिया जाएगा। मार्केट में इस कार का मुकाबला  टाटा सफारी, एमजी हेक्टर प्लस और हुंडई अल्कजार से होगा।

यह भी पढ़ें : भारत के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा को एक्सयूवी700 गिफ्ट करेंगे आनंद महिंद्रा

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

महिंद्रा एक्सयूवी700 पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
A
animesh raj srivatsav
Aug 14, 2021, 4:53:24 PM

On road price of all variants of xuv 700 in kolkata, my email id is animesh.rjsrv@gmail.com

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience