टाटा सफारी फेसलिफ्ट साउथ कोरिया में टेस्टिंग के दौरान आई नजर
- टाटा सफारी फेसलिफ्ट के फ्रंट और रियर डिजाइन में अपडेटेड एलिमेंट्स आएंगे नजर
- टाटा इसबार इसमें दे सकती है 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन का भी ऑप्शन जिसका 2023 ऑटो एक्सपो में हुआ था डेब्यू
- पहले की तरह अपडेटेड सफारी में मिलेगा 2 लीटर मल्टीजेट डीजल इंजन
- अगले साल हो सकती है लॉन्च, 16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है शुरूआती कीमत
भारत में टाटा अगले साल सफारी का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिसके टेस्ट किए जा रहे मॉडल को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। लेकिन, हाल ही में सामने आए इसके स्पाय शॉट्स कुछ अलग है जो कि साउथ कोरिया से सामने आए हैं और वहां इसे पूरी तरह से कवर करके टेस्ट किया जा रहा है।
बता दें कि साउथ कोरिया में टाटा की मौजूदगी नहीं है, ऐसे में इसका कोरियन वर्जन शायद ही सामने आए। इसके बजाए ऐसा लगता है कि इस 3 रो एसयूवी की वहां कंपोनेंट टेस्टिंग की जा रही है और टेस्ट किए जा रहे मॉडल के जरिए कोई नई डीटेल सामने नहीं आई है।
यह भी पढ़ेंः टाटा हैरियर ने एक लाख बिक्री का आंकड़ा किया पार
अब तक क्या कुछ जानकारी आई सामने
कोरिया में देखा गया मॉडल हूबहू भारत में टेस्ट किए जा रहे मॉडल की तरह ही नजर आ रहा है। साइड से देखें तो आपको यहां से हेडलाइट्स की वर्टिकल पोजिशन और बोनट पर डेटाइम रनिंग लैंप्स नजर आ जाएंगे, जो कि हैरियर ईवी कॉन्सेप्ट से इंस्पायर्ड लग रहे हैं। इससे पहले टाटा सफारी 2024 के अपडेटेड रियर प्रोफाइल की तस्वीरें भी सामने आई थी, मगर इसमें दिए जाने वाले नए अलॉय व्हील कवर से ढके हुए ही नजर आए थे।
ये फीचर्स आ सकते हैं नजर
हाल ही में टाटा ने सफारी में नया 10.25 इंच टचस्क्रीन सिस्टम, नई 7 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा और रडार बेस्ड एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम जैसे फीचर्स देकर इसे अपडेट किया है। इस कार में पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड सीट्स, पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। इसके अलावा सफारी में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल होल्ड एवं डिसेंट कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं।
संभावित इंजन ऑप्शंस
सफारी फेसलिफ्ट में अभी की तरह 170 पीएस 2.लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा, जिसके साथ 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की चॉइस दी जा रही है। टाटा इसमें 170 पीएस की पावर देने वाले 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की चॉइस भी दे सकती है जिसे ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस किया गया था।
संभावित कीमत और लॉन्च
टाटा सफारी फेसलिफ्ट को भारत में अगले साल तक लॉन्च किया जा सकता है, जिसकी शुरूआती कीमत 16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है। पहले की तरह इसका मुकाबला एमजी हेक्टर प्लस, हुंडई अल्कजार और महिंद्रा एक्सयूवी700 से रहेगा।