नई महिंद्रा एक्सयूवी300 फिर टेस्टिंग के दौरान आई नजर, इन फीचर की दिखी झलक
फेसलिफ्ट महिंद्रा एक्सयूवी300 को एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। टेस्टिंग मॉडल को कवर से ढ़का हुआ था, हालांकि इसके बावजूद भी इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर से जुड़ी कई नई जानकारियां सामने आई है। यहां देखिए इसमें क्या कुछ मिलेगा खासः
टेस्टिंग मॉडल में दिखी ये चीजें
फोटो पर गौर करें तो सबसे पहला बदलाव इसमें नए डिजाइन के अलॉय व्हील का देखने को मिलता है। अगर आप इसके केबिन में झांकने की कोशिश करेंगे तो यहां आपको नया फ्लोटिंग टचस्क्रीन दिखाई देगा, जिसका लुक एक्सयूवी 700 से इंस्पायर्ड लग रहा है।
नई एक्सयूवी300 कार के आगे और पीछे दोनों तरफ भी बदलाव होंगे, जिनमें नया स्प्लिट ग्रिल सेटअप, नया बोनट और नया बंपर शामिल होगा। पीछे की तरफ ध्यान दें तो यहां बूट लीड पहले से ज्यादा मस्क्यूलर दिखाई दे रही है और लाइसेंस प्लेट की पोजिशन भी अब ज्यादा बेहतर लग रही है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि एक्सयूवी 700 की तरह आगे की तरफ सी-शेप एलईडी डीआरएल और एलईडी हेडलाइटें और पीछे की तरफ कनेक्टेड एलईडी टेललाइट सेटअप दिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: महिंद्रा बीई.05 के पहले स्पाय शॉट्स आए सामने, 2025 तक हो सकती है लॉन्च
मिल सकते हैं ये फीचर
2024 महिंद्रा एक्सयूवी300 में बड़ी फ्लोटिंग टचस्क्रीन सिस्टम (महिंद्रा के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाला), डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा, वायरलेस फोन चार्जर और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट जैसे फीचर दिए जा सकते हैं। इसके अलावा मौजूदा मॉडल की तरह सिंगल-पैन सनरूफ और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर मिलना भी जारी रह सकते हैं।
पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें पहले की तरह छह एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक और रियर व्यू कैमरा जैसे फीचर मिलना जारी रहेंगे।
इंजन और ट्रांसमिशन
2024 एक्सयूवी300 में मौजूदा मॉडल वाले इंजन दिए जा सकते हैं। वर्तमान में इसमें 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल (110पीएस/200एनएम) और 1.5-लीटर डीजल इंजन (117पीएस/300एनएम) का ऑप्शन मिलता है। दोनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। महिंद्रा इसमें 1.2-लीटर टीजीडीआई टर्बो पेट्रोल इंजन (130पीएस/250एनएम) का ऑप्शन भी दे रही है जिसके साथ केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है। हमारा मानना है कि महिंद्रा फेसलिफ्ट मॉडल में एएमटी की जगह टॉर्क कनवर्टर गियरबॉक्स दे सकती है।
लॉन्च, प्राइस और कंपेरिजन
फेसलिफ्ट महिंद्रा एक्सयूवी300 को 2024 की शुरूआत में लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत 9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू, मारुति ब्रेजा और किया सोनेट से रहेगा।
यह भी देखेंः महिंद्रा एक्सयूवी300 ऑन रोड प्राइस