Login or Register for best CarDekho experience
Login

लैम्बॉर्गिनी यूरूस एस भारत में हुईं लॉन्च, कीमत 4.18 करोड़ रुपये

संशोधित: अप्रैल 13, 2023 02:33 pm | स्तुति | लैम्बॉर्गिनी यूरूस

लैम्बॉर्गिनी यूरूस एस ज्यादा पावरफुल और स्पोर्टी है, लेकिन इसे परफॉर्मेंट वेरिएंट के नीचे पोज़िशन किया गया है

  • लैम्बॉर्गिनी यूरूस दो वेरिएंट एस और परफॉर्मेंट में उपलब्ध है।
  • इसमें 4.0-लीटर वी8 टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 666 पीएस की पावर और 850 एनएम का टॉर्क देता है।
  • फेसलिफ्ट यूरूस में ऑल-व्हील-ड्राइव (एडब्ल्यूडी) सिस्टम के साथ ऑफ-रोड ड्राइव मोड दिए गए हैं।
  • यूरूस परफॉर्मेंट के मुकाबले यूरूस एस वेरिएंट में एक्टिव एयर सस्पेंशन सिस्टम दिया गया है।
  • इसमें नए डिज़ाइन का बंपर और नया बोनट (वेंट्स के साथ) दिया गया है।
  • भारत में लैम्बॉर्गिनी यूरूस एस की कीमत 4.18 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।

लैम्बॉर्गिनी ने यूरूस परफॉर्मेंट को भारत में नवंबर 2022 में पेश किया था और अब कंपनी ने यूरूस एस वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। भारत में इसकी कीमत 4.18 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। यह इस सुपर एसयूवी का अपडेटेड एंट्री लेवल वर्जन है जिसे रेगुलर यूरूस की जगह उतारा गया है। इसमें अपडेटेड पावरट्रेन दी गई है जो यूरूस परफॉर्मेंट वेरिएंट जितना ही पावर आउटपुट देती है। चलिए जानते हैं इस एसयूवी कार के बारे में विस्तार से:

एक्सटीरियर डिज़ाइन

परफॉर्मेंट वेरिएंट की तरह ही यूरूस एस वेरिएंट की डिज़ाइन में फ्रंट पर कई हल्के फुल्के बदलाव किए गए हैं। इसमें पेंटेड स्टेनलैस स्टील स्किड प्लेट के साथ नए डिज़ाइन का मैट फ्रंट बंपर दिया गया है, साथ ही इसमें बेहतर एरोडायनेमिक एफिशिएंसी के लिए फ्रंट व्हील्स पर एयर वेंटिंग फिन्स भी दिए गए हैं। परफॉर्मेंट वेरिएंट की तरह ही यूरूस एस के बोनट पर भी मैट ब्लैक एयर वेंट्स दिए गए हैं।

यूरूस एस वेरिएंट में 21-इंच के अलॉय व्हील्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं, लेकिन इसमें बड़े 22-इंच और 23-इंच अलॉय व्हील्स का भी ऑप्शन मिलता है। इस एसयूवी कार में नए डिज़ाइन का रियर बंपर दिया गया है जो पुरानी यूरूस से ज्यादा बेहतर लग रहा है। हालांकि, इसमें एक्सटेंडेड रियर स्पॉइलर मौजूद नहीं है जिसे यूरूस परफॉर्मेंट वेरिएंट में दिया गया है।

यह भी पढ़ें: भारत में अप्रैल 2023 में लॉन्च हो सकती हैं ये 5 कारें, देखिए पूरी लिस्ट

साइज़ के मामले में परफॉर्मेंट वेरिएंट यूरुस एस से 20 मिलीमीटर नीचा है। इसमें दो मोड में अलग-अलग सस्पेंशन सिस्टम दिए गए हैं। एस वेरिएंट यूरूस का ज्यादा कम्फर्ट-ओरिएंटेड वर्जन है और इसमें पुरानी यूरुस की तरह ही एक्टिव एयर सस्पेंशन दिए गए हैं, जबकि परफॉर्मेंट वेरिएंट में ज्यादा स्पोर्टी राइड और हैंडलिंग के लिए फिक्सड स्टील स्प्रिंग सस्पेंशन सिस्टम दिया गया है।

इंटीरियर

इसका इंटीरियर लेआउट पुरानी यूरूस जैसा ही है, लेकिन इसमें डैशबोर्ड पर नई चॉकलेट ब्राउन थीम दी गई है जो इसकी लैदर अपहोल्स्ट्री से एकदम मैच हो रही है। इस कार के डैशबोर्ड और कंसोल पर जानी-पहचानी स्क्रीन दी गई है, लेकिन इसमें डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए दी गई स्क्रीन पर अब अपडेटेड ग्राफिक्स मिलते हैं। इसका तीसरा डिस्प्ले भी टचस्क्रीन है जिसे क्लाइमेट कंट्रोल फंक्शंस के लिए दिया गया है। ऐसा ही डिस्प्ले यूरूस के ओरिजिनल मॉडल में भी मिलता था। लैम्बॉर्गिनी की एप्लिकेशन के जरिए इस सुपर एसयूवी में आपको कई कनेक्टेड नेविगेशन फीचर्स भी मिलेंगे जैसे कार लोकेशन फाइंडर और जियो-फेंसिंग आदि।

पावरट्रेन

यूरूस एस में परफॉर्मेंट वेरिएंट वाला ही 4.0-लीटर वी8 टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 666 पीएस की पावर और 850 एनएम का टॉर्क देता है। इस इंजन के साथ इसमें 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलता है जो ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम के जरिए चारों पहियों तक पावर पहुंचाता है। यहां देखें यूरूस एस और यूरूस परफॉर्मेंट वेरिएंट की टेक्निकल डिटेल:

स्पेसिफिकेशन

यूरूस एस

यूरूस परफॉर्मेंट

पावर/टॉर्क

666 पीएस, 850 एनएम

666 पीएस, 850 एनएम

ट्रांसमिशन

8-स्पीड ऑटोमेटिक

8-स्पीड ऑटोमेटिक

एसेलेरेशन (0-100 किमी/घंटे)

3.5 सेकंड

3.3 सेकंड

टॉप स्पीड

305 किमी/घंटे

306 किमी/घंटे

कर्ब वेट

2,197 किलोग्राम

2,150 किलोग्राम

परफॉर्मेंट वेरिएंट के कार्बन फाइबर कंपोनेंट इसे यूरूस एस की तुलना में 47 किलो हल्का बनाते हैं और बेहतर परफॉर्मेंस देने में मदद करते हैं। यूरूस एस वेरिएंट परफॉर्मेंट वेरिएंट की तुलना में 0.2 सेकंड स्लो है। यह 0 से 100 किमी/घंटे की रफ्तार को परफॉर्मेंट वेरिएंट से 0.2 सेकंड बाद पकड़ता है।

यह भी पढ़ें: सलमान खान की नई फिल्म ‘किसी का भाई, किसी की जान’ में इन ब्लैक कलर की एसयूवी कारों का दिखेगा जलवा, जानिए इनके बारे में

कीमत व मुकाबला

लैम्बॉर्गिनी यूरूस एस की कीमत 4.18 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है, जबकि इसके ज्यादा स्पोर्टी वर्जन परफॉर्मेंट की प्राइस 4.22 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है। सेगमेंट में इसका मुकाबला पोर्श केएन टर्बो, ऑडी आरएस क्यू8 और मर्सिडीज़ बेंज जीएलई 63 एस से है।

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 577 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

लैम्बॉर्गिनी यूरूस पर अपना कमेंट लिखें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत