• English
  • Login / Register

सलमान खान की नई फिल्म ‘किसी का भाई, किसी की जान’ में इन ब्लैक कलर की एसयूवी कारों का दिखेगा जलवा, जानिए इनके बारे में

संशोधित: अप्रैल 12, 2023 08:32 pm | सोनू

  • 844 Views
  • Write a कमेंट

सलमान खान की नई फिल्म ‘किसी का भाई, किसी की जान’ 21 अप्रैल को ईद पर रिलीज होगी

Cars In Salman Khan's new movie

सलमान खान की फिल्में अक्सर रोमांचक और एक्शन सीन से भरपूर होती है, जिनमें कारों की भी अहम भूमिका रहती है। इस बार सलमान खान की नई फिल्म ‘किसी का भाई, किसी की जान’ के ट्रेलर में कई ब्लैक एसयूवी कारों का जलवा दिखाया गया है।

ट्रेलर में दिखी ये कारें

Toyota Innova

सलमान खान की फिल्म के ट्रेलर में दिखी अधिकांश एसयूवी कार ब्लैक कलर में थी। शुरुआत ब्लैक कलर की टोयोटा इनोवा से होती है जो इस फिल्म में लीड फिमेल की भूमिका निभा रही अभिनेत्री पूजा हेगड़े को टक्कर मारने का प्रयास कर रही है। तभी हमारे ’भाईजान’ अपनी एंट्री लेते हैं और अभिनेत्री को तेज रफ्तार इनोवा से बचा लेते हैं। फिल्म में दिखाई गई इनोवा कार पहली जनरेशन का मॉडल था जिसे भारत में 2005 में लॉन्च किया गया था।

Porsche Cayenne

अब बढ़ते हैं ट्रेलर के अगले सीन की तरफ.. अगले सीन में फिल्म का विलन तीन ब्लैक एसयूवी के साथ नजर आता है जिसमें एक पोर्श क्यान, और दो टोयोटा फॉर्च्यूनर थी। फिल्म में नजर आने वाली फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट वर्जन के आने से पहले वाला जनरेशन मॉडल था। एक अन्य सीन में तीन और ब्लैक एसयूवी को दिखाया गया है जो पुराने जनरेशन की रेंज रोवर, ऑडी क्यू7 और मर्सिडीज-बेंज जीएलई थी।

Mahindra Thar

सलमान खान की फिल्म में हम हमारी भारतीय टफ-रोडर को कैसे भूल सकते हैं। यहां हम बात कर रहे हैं महिद्रा थार की, जो फिल्म के मुख्य खलनायक के पीछे ब्लैक कलर में दिखाई देती है। फिर एक नीले कलर की होंडा सिटी दिखती है जो ऊंचाई से फेंके जाने के कारण चकनाचूर हो जाती है। हमारा मानना है कि स्टंट में इस्तेमाल हुई कार फुली फंक्शनल मॉडल नहीं था।

Old Honda City

टीजर के अनुसार भाईजान की अगली फिल्म एक्शन और रोमांच से भूरपूर होगी। अगर आप सलमान खान के फैन हैं और यह समाचार पढ़ रहे हैं तो बता दें कि उनकी फिल्म ‘किसी का भाई, किसी की जान’ 21 अप्रैल को ईद पर रिलीज होगी।

was this article helpful ?

Write your कमेंट

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience