Login or Register for best CarDekho experience
Login

2024 किया सोनेट भारत में 12 जनवरी को होगी लॉन्च

प्रकाशित: जनवरी 09, 2024 07:04 pm । भानुकिया सोनेट‎‌

किया सोनेट के फेसलिफ्ट मॉडल से जुड़ी लगभग हर जानकारी सामने आ चुकी है और कुछ डीलरशिप्स पर तो इसका अपडेटेड मॉडल पहुंचना भी शुरू हो चुका है। अब बस केवल इसके लॉन्च होने की तारीख का ही इंतजार किया जा रहा था। जिन लोगों को किया सोनेट 2024 के लॉन्च होने का लंबे समय से इंतजार था उनकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत में 12 जनवरी को नई किया सोनेट को लॉन्च किया जाएगा। ​नई सोनेट में क्या कुछ मिलेगा खास ये जानिए आगे:

नया एक्सटीरियर डिजाइन

सोनेट सब कॉम्पैक्ट एसयूवी को साल 2020 में लॉन्च किया गया था जिसके बाद इसे पहली बार कोई बड़ा अपडेट दिया गया है। इसके एक्सटीरियर में नए डिजाइन की ग्रिल, फेंग शेप्ड एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स के साथ अपडेटेड एलईडी हेडलाइट्स, स्लीक एलईडी फॉगलैंप्स, अपडेटेड कनेक्टेड एलईडी टेललाइट्स और अपडेटेड बंपर दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं जो कि टेक लाइन, जीटी लाइन और एक्स-लाइन वेरिएंट्स के अनुसार अलग अलग डिजाइन लिए हुए हैं।

इंटीरियर और फीचर्स

किया सोनेट एसयूवी के नए मॉडल का केबिन काफी हद तक इसके पुराने मॉडल से मिलता जुलता है, जिसमें अपडेटेड क्लाइमेंट कंट्रोल जैसे मामूली बदलाव किए गए हैं। पहले की तरह इसमें सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसबार इसमें किया सोनेट की तरह 10.25 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और हुंडई वेन्यू की तरह 4 तरीकों से एडजस्ट हो सकने वाली डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले का फीचर दिया गया है।

ज्यादा सेफ्टी के लिए अब इसमें लेवल 1 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है, जिसके तहत लैन-कीप असिस्ट, फॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग जैसे फीचर मिलेंगे। वहीं पहले की तरह इसमें छह एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), और फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिलेंगे।

पावरट्रेन

किया सोनेट फेसलिफ्ट में कई तरह के पावरट्रेन की चॉइस दी गई है जो कि इस प्रकार से है:

स्पेसिफिकेशन

1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल *

1-लीटर टर्बो पेट्रोल

1.5-लीटर डीजल

पावर

83 पीएस

120 पीएस

116 पीएस

टॉर्क

115 एनएम

172 एनएम

250 एनएम

ट्रांसमिशन

5-स्पीड एमटी

6-स्पीड आईएमटी, 7-स्पीड डीसीटी

6-स्पीड आईएमटी, 6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी

माइलेज

18.83 किमी/लीटर

18.7 किमी/लीटर, 19.2 किमी/लीटर

22.3 किमी/लीटर, सामने आनी बाकी, 18.6 किमी/लीटर

फेसलिफ्ट मॉडल के साथ ही एकबार फिर से सोनेट कार में डीजल मैनुअल का कॉम्बिनेशन मिलने लगेगा जिसे 2023 की शुरूआत में बंद कर दिया गया था। कंपनी ने फिलहाल इसके डीजल-मैनुअल कॉम्बिनेशन के माइलेज आंकड़ों से पर्दा नहीं उठाया है।

यह भी पढ़ें: 2024 किया सोनेट का करें इंतजार या चुनें सेगमेंट की दूसरी कार, जानिए यहां

लॉन्च, प्राइस और मुकाबला

नई सोनेट कार की कीमत 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला मारुति ब्रेज़ा, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी300, निसान मैग्नाइट, रेनो काइगर और सब-4 मीटर क्रॉसओवर मारुति फ्रॉन्क्स से रहेगा।

यह भी देखेंः किया सोनेट ऑन रोड प्राइस

Share via

किया सोनेट‎‌ पर अपना कमेंट लिखें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
न्यू वैरिएंट
Rs.15.50 - 27.25 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.15 - 26.50 लाख*
न्यू वैरिएंट
न्यू वैरिएंट
Rs.6.20 - 10.51 लाख*
इलेक्ट्रिक
Rs.48.90 - 54.90 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत