नई किआ कैरेंस पहली बार टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जानिए कब होगी लॉन्च और क्या कुछ मिलेगा खास
प्रकाशित: मई 15, 2024 03:43 pm । सोनू । किया केरेंस
- 556 Views
- Write a कमेंट
-
किआ मोटर ने कैरेंस एमपीवी को भारत में 2022 की शुरूआत में उतारा था।
-
फेसलिफ्ट मॉडल में नया लाइटिंग सेटअप, नए अलॉय व्हील और नई ग्रिल दी जा सकती है।
-
इसमें पहले की तरह ड्यूल-टोन थीम और डैशबोर्ड लेआउट दिया जा सकता है।
-
नए फीचर के तौर पर ड्यूल-जोन एसी, 360 डिग्री कैमरा और एडीएएस दिए जा सकते हैं।
-
मौजूदा मॉडल वाले पेट्रोल और डीजल इंजन मिल सकते हैं जिनके साथ पहले वाले ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलेंगे।
-
भारत में इसे 2025 में लॉन्च किया जा सकता है और इसका इलेक्ट्रिक वर्जन 2025 के आखिर तक उतारा जा सकता है।
किया कैरेंस एमपीवी को भारत में 2022 की शुरुआत में मारुति अर्टिगा से बड़ी और ज्यादा प्रीमियम विकल्प के तौर पर लॉन्च किया गया था। इसे अब तक कई नए वेरिएंट और फीचर अपग्रेड दिए जा चुके हैं, लेकिन अब जल्द ही इसका फेसलिफ्ट वर्जन उतारा जाएगा। हाल ही में इसके फेसलिफ्ट वर्जन को अंतरराष्ट्रीय मार्केट में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और इसकी ऑनलाइन फोटो लीक हुई है।
डिजाइन अपडेट
टेस्टिंग के दौरान दिखी फेसलिफ्ट किआ कैरेंस को कवर से ढ़का हुआ था, ऐसे में यह कहना आसान नहीं है कि इसमें क्या बदलाव हुए हैं। हमारा अनुमान है कि इसके एक्सटीरियर में कुछ बदलाव होंगे। इसमें नया हेडलाइट सेटअप, नई ग्रिल, नए अलॉय व्हील और अपडेट कनेक्टेड एलईडी टेल लाइटें दी जा सकती है।
संभावित केबिन और फीचर अपडेट
फेसलिफ्ट किया कैरेंस के केबिन की झलक कैमरे में कैद नहीं हुई है। हमारा मानना है कि इसमें पहले की तरह ड्यूल-टोन केबिन थीम और 6 व 7 सीटर कॉन्फिगरेशन मिल सकता है। इसमें बड़े अपडेट के तौर पर केवल नई सीट अपहोल्स्ट्री और अपडेट क्लाइमेट कंट्रोल पैनल दिया जा सकता है।
कैरेंस कार पहले से फीचर लोडेड है। इसमें प्रीमियम केबिन एक्सपीरियंस के लिए ड्यूल-जोन एसी और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर दिए जा सकते हैं। इसके अलावा इसमें पहले से ड्यूल 10.25-इंच डस्प्ले (एक इंफोटेनमेंट और एक इंस्ट्रूमेंट), वायरलेस फोन चार्जिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और सनरूफ जैसे फीचर मिलते हैं।
पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 360 डिग्री कैमरा और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) फीचर दिए जा सकते हैं। वर्तमान में भारत में उपलब्ध कैरेंस कार में छह एयरबैग (स्टैंडर्ड), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर मिलते हैं।
इंजन और ट्रांसमिशन
हमारा मानना है कि फेसलिफ्ट कैरेंस को भारत में मौजूदा मॉडल वाले इंजन ऑप्शन में पेश किया जाएगा, जिसके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैः
स्पेसिफिकेशन |
1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल |
1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल |
1.5-लीटर डीजल |
पावर |
115 पीएस |
160 पीएस |
116 पीएस |
टॉर्क |
144 एनएम |
253 एनएम |
250 एनएम |
गियरबॉक्स |
6-स्पीड एमटी |
6-स्पीड आईएमटी*, 7-स्पीड डीसीटी^ |
6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड आईएमटी, 6-स्पीड एटी |
*आईएमटी - बिना क्लच पैडल मैनुअल
^डीसीटी - ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
किया मोटर्स भारत में 2025 के आखिर में कैरेंस ईवी को भी उतारेगी और इसकी फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज करीब 400 किलोमीटर हो सकती है।
संभावित लॉन्च, प्राइस और कंपेरिजन
फेसलिफ्ट किया कैरेंस को भारत में 2025 में लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत मौजूदा मॉडल से ज्यादा हो सकती है। वर्तमान में कैरेंस कार की प्राइस 10.52 लाख रुपये से 19.67 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। इसका मुकाबला मारुति अर्टिगा, टोयोटा रुमियन, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और मारुति एक्सएल6 से है। इसके अलावा इसे टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस और मारुति इनविक्टो से अफोर्डेबल विकल्प के रूप में भी चुना जा सकता है।
यह भी देखेंः किया कैरेंस ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful