हुंडई वेन्यू एन लाइन वर्जन की लाॅन्च डेट आई सामने
प्रकाशित: अगस्त 17, 2022 06:43 pm । भानु । हुंडई वेन्यू एन लाइन
- 2.3K Views
- Write a कमेंट
हुंडई मोटर्स ने अपनी वेन्यू सब काॅम्पैक्ट एसयूवी को जून 2022 में फेसलिफ्ट अपडेट देकर लाॅन्च किया था। अब कंपनी ने इस कार के परफाॅर्मेंस ओरिएंटेड वेरिएंट वेन्यू एन लाइन की लाॅन्च डेट कंफर्म कर दी है। हुंडई वेन्यू एन लाइन को 6 सितंबर 2022 के दिन लाॅन्च किया जाएगा। आई20 एनलाइन के बाद वेन्यू एन लाइन हुंडई का दूसरा माॅडल होगा।
वेरिएंट लाइनअप और पावरट्रेन
हुंडई वेन्यू एन लाइन को दो वेरिएंट्सः एन6 और एन8 में पेश किया जा सकता है। वेन्यू एन लाइन में स्टैंडर्ड माॅडल में दिया गया 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जिसके साथ 7 स्पीड ड्युअल क्लच ऑटोमैटिक और 6 स्पीड आईएमटी गियरबाॅक्स की चाॅइस दी जाएगी।
यह भी पढ़ेंःहुंडई वेन्यू 2022 वेरिएंट्स एक्सप्लेनेशन: जानिए कौनसा वेरिएंट रहेगा आपके लिए बेहतर?
ये अपडेट्स आएंगे नजर
हुंडई आई20 एनलाइन की तरह नई वेन्यू एनलाइन में कंपनी स्टिफ सस्पेंशन,रीट्यून किया गया इंजन,स्पोर्टी एग्जाॅस्ट नोट जैसी चीजें देगी साथ ही और साथ ही ड्राइविंग परफाॅर्मेंस में इंप्ररूवमेंट के लिए स्टीयरिंग फीडबैक में भी अलग तरह का अपडेट नजर आ सकता है। इसके अलावा इस कार में कुछ काॅस्मैटिक अपडेट्स भी देखने को मिल सकते हैं जहां इसमें रेड ब्रेक कैलिपर्स,नए डिजाइन के अलाॅय व्हील्स और स्पोर्टी बंपर जैसे फीचर्स नजर आ सकते हैं।
संभावित प्राइस
हुंडई वेन्यू एन लाइन माॅडल की प्राइस 11 लाख रुपये एक्सशोरूम से शुरू हो सकती है। वैसे तो इस कार का सीधा मुकाबला किसी दूसरी कार से नहीं होगा मगर ये किआ सोनेट स्पोर्टी वर्जन जीटी लाइन वेरिएंट्स को कड़ी टक्कर दे सकती है।
यह भी देखेंः हुंडई वेन्यू प्राइस