Login or Register for best CarDekho experience
Login

टाटा अल्ट्रोज स्पोर्ट वेरिएंट ऑटो एक्सपो 2023 में होगा शोकेस

प्रकाशित: जनवरी 07, 2023 12:49 pm । स्तुतिटाटा अल्ट्रोज़ 2020-2023

इसमें नेक्सन वाला 120पीएस टर्बो पेट्रोल इंजन मैनुअल गियरबॉक्स के साथ दिया जा सकता है।

  • नए 'स्पोर्ट वेरिएंट' में कई कॉस्मेटिक बदलाव किए जा सकते हैं जैसे अपडेटेड बंपर और नए बैजेज।
  • इस प्रीमियम हैचबैक कार के राइड और हैंडलिंग सेटअप में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।
  • वर्तमान में अल्ट्रोज में टर्बो पेट्रोल इंजन (110 पीएस) के साथ 5-स्पीड एमटी गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है।
  • टाटा एक्सपो में पंच ईवी के अलावा कर्व और अविन्या कॉन्सेप्ट के प्रोडक्शन वर्जन को भी शोकेस करेगी।

टाटा मोटर्स ऑटो एक्सपो 2023 में कई कॉन्सेप्ट मॉडल्स शोकेस करेगी। सामने आई एक्सक्लूसिव जानकारी के अनुसार कंपनी एक्सपो में नए अल्ट्रोज स्पोर्ट वेरिएंट को भी डिस्प्ले करेगी।

जानकारी मिली है कि अल्ट्रोज स्पोर्ट वेरिएंट में नेक्सन वाला ज्यादा पावरफुल 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (120पीएस/170एनएम) दिया जाएगा। अनुमान है कि इस इंजन के साथ इसमें टीए78 कोडनेम वाला 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया जा सकता है। वर्तमान में अल्ट्रोज कार में 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है जो 110 पीएस की पावर और 140 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। अनुमान है कि इस प्रीमियम हैचबैक के राइड और हैंडलिंग सेटअप में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: टाटा अल्ट्रोज आईटर्बो फर्स्ट ड्राइव रिव्यू

इन मेकेनिकल बदलावों के अलावा अल्ट्रोज स्पोर्ट वेरिएंट में कई हल्के फुल्के कॉस्मेटिक बदलाव भी किए जा सकते हैं, जिनमें मॉडिफाइड बंपर, नए बैजेज, नए अलॉय व्हील्स और बॉडी डेकल्स आदि शामिल होंगे। इस प्रीमियम हैचबैक कार के केबिन में नए अपडेट्स के तौर पर बैजेज, 'स्पोर्ट' वेरिएंट को दर्शाने वाला कोई सिंबल और स्पोर्टी एक्सेंट दिए जा सकते हैं।

ज्यादा पावरफुल टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ इस गाड़ी का मुकाबला हुंडई आई20 एन लाइन से रहेगा। एक्सपो में टाटा के लाइनअप में शोकेस होने वाले मॉडल्स में टाटा पंच ईवी, कर्व और अविन्या कॉन्सेप्ट का प्रोडक्शन वर्जन भी शामिल होगा।

यह भी देखेंः टाटा अल्ट्रोज ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 1728 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

टाटा अल्ट्रोज़ 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत