एक्सक्लूसिव: स्कोडा कुशाक एनिवर्सरी एडिशन लॉन्च
संशोधित: अक्टूबर 20, 2022 07:20 pm | भानु | स्कोडा कुशाक
- 1.4K Views
- Write a कमेंट
कुछ कॉस्मैटिक अपडेट्स और नए फीचर्स देकर पेश किया गया है इसे
- भारत में एक साल पूरे होने पर पेश किया गया है स्कोडा कुशाक का ये नया एडिशन
- टॉप वेरिएंट स्टाइल से मात्र 30,000 रुपये ज्यादा रखी गई है इसकी कीमत, कॉस्मैटिक अपग्रेड्स और थोड़े एक्सट्रा फीचर्स भी दिए गए हैं इसमें
- कुशाक में पहले दिए जा रहे ओरिजनल 10 इंच टचस्क्रीन सिस्टम की इस एडिशन के साथ हुई है वापसी
- पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं, दो तरह के टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के मिलेंगे ऑप्शंस
जुलाई 2022 में स्कोडा कुशाक () को भारत में लॉन्च हुए पूरे 1 साल हो चुके हैं। हम एक्सक्लूसिव तौर पर ये दावा कर रहे हैं कि कंपनी ने इस 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली एसयूवी का एनिवर्सरी एडिशन लॉन्च किया है। इसकी प्राइस लिस्ट भी हमारे पास मौजूद है, मगर हम कंपनी की तरफ से ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार कर रहे हैं।
रेगुलर मॉडल से कितनी ज्यादा रखी गई है प्राइस?
ये एनिवर्सरी एडिशन कुशाक के स्टाइल वेरिएंट पर बेस्ड है जिसकी कीमत मात्र 30,000 रुपये ज्यादा रखी गई है। इस स्कोडा कार की वेरिएंट अनुसार प्राइस इस प्रकार से है:
वेरिएंट्स |
स्टाइल |
एनिवर्सरी एडिशन |
1-लीटर टीएसआई मैनुअल |
15.29 लाख रुपये |
15.59 लाख रुपये |
1-लीटर टीएसआई ऑटोमैटिक |
16.99 लाख रुपये |
17.29 लाख रुपये |
1.5-लीटर टीएसआई मैनुअल |
17.19 लाख रुपये |
17.49 लाख रुपये |
1.5-लीटर डीएसजी टीएसआई |
18.79 लाख रुपये |
19.09 लाख रुपये |
ये लिमिटेड एडिशन 1 लीटर और 1.5 लीटर टीएसआई इंजन में उपलब्ध है, जिनमें मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शंस दिए गए हैं।
क्या नया है इस लिमिटेड एडिशन में?
कुशाक के एनिवर्सरी एडिशन में कुछ कॉस्मैटिक बदलाव किए गए हैं जिनमें लोअर क्रोम गार्निश, डोर एंड गार्निश, सी पिलर पर 'एनिवर्सरी एडिशन' फॉइल और एक्सक्लूसिव बैजिंग शामिल है। चूंकि ये कुशाक के स्टाइल वेरिएंट पर बेस्ड है, ऐसे में इसमें भी 17 इंच के अलॉय व्हील्स, एलईडी हेडलैंप्स, कई क्रोम हाइलाइटिंग और रूफ रेल्स जैसे एलिमेंट्स मिलेंगे।
फीचर्स के तौर पर इस एनिवर्सरी एडिशन में 6-स्पीकर साउंड सिस्टम और वायरलेस एंड्रॉयड एपल और एपल कारप्ले के साथ 10-इंच टचस्क्रीन सिस्टम जैसे फीचर्स मिलेंगे। बता दें कि ये टचस्क्रीन सिस्टम पहले 8 इंच यूनिट से रिप्लेस किया गया था जो अब मॉन्टे कार्लो एडिशन में उपलब्ध है।
इसके अलावा इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऑटोमैटिक एसी, क्रूज़ कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग, 8 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले (वर्चुअल कॉकपिट), पैडल शिफ्टर्स, छह एयरबैग तक, एक रियर पार्किंग कैमरा और टीपीएमएस जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
एनिवर्सरी एडिशन एसेसरीज किट का ऑप्शन मौजूद!
इस एडिशन के साथ स्कोडा ने मात्र 9500 रुपये की एडिशनल प्राइस में एक्सक्लूसिव एसेसरीज की भी पेशकश की है जिनमें ग्रिल के लिए क्रोम रिब्स, डोर विंड वाइजर, कर्टन पिलो, मड फ्लैप, 3डी रबर मैट, नेक पिलो, बॉडी कवर, कार की कवर और सनब्लाइंड शामिल है।
पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं
कुशाक एनिवर्सरी एडिशन में रेगुलर मॉडल की तरह 115 पीएस की पावर वाले 1 लीटर और 150 पीएस की पावर वाले 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की चॉइस दी गई है। दोनों टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड दिया गया है जबकि 1 लीटर इंजन के साथ 6 स्पीड ऑटोमैटिक और 1.5 लीटर इंजन के साथ 7 स्पीड ड्युअल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है।
ये भी देखें: स्कोडा कुशाक ऑन रोड प्राइस