• English
  • Login / Register

एक्सक्लूसिव : जैज़ के डीज़ल वर्जन में आएंगे 6-स्पीड मेनुअल ट्रांसमिशन

संशोधित: जून 18, 2015 12:53 pm | raunak | होंडा जैज़ 2014-2020

  • 15 Views
  • Write a कमेंट

हमारे करीबी सूत्रों के अनुसार, अपकमिंग होण्डा जैज़ को 1.5 लीटर डीज़ल इंजन के साथ उतारा जाएगा जिसमें होण्डा सिटी की तर्ज पर 6-स्पीड मेनुअल गियर बाॅक्स लगे होंगे। इस सेग्मेंट में जैज़ के अलावा केवल हुडंई एलीट आई-20 में ही डीज़ल इंजन के साथ 6-स्पीड मेनुअल ट्रांसमिन का प्रयोग किया गया था। जैसाकि हम जानते हैं इण्डियन आॅटो मार्केट में जैज़ की पहली टक्कर एलीट i-20 से ही है, इसलिए होण्डा जैज़ को एक समान फीचर्स से लैस कर रही है। दूसरी ओर, अन्य प्रतियोगियों फिएट पुन्टो ईवो, मारूति सुजु़की स्विफ्ट और फाॅक्सवेगन पोलो सहित सभी में 5-स्पीड मेनुअल गियर बाॅक्स ही उपलब्ध है।

डीज़ल इंजन की बात करें तो होण्डा जैज़ में भी सिटी और अमेज की तरह 1.5 लीटर i-DTEC मोटर लगी है जो 98.6bhp पावर और 200Nm टाॅर्क जेनरेट करती है। होण्डा सिटी में लगे 6-स्पीड मेनुअल गियर बाॅक्स वाली पावर ट्रैन 26 किमी प्रति लीटर से ज्यादा का माइलेज देने में सक्षम है, उसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस हैच का माइलेज भी इतना ही होगा, लेकिन अधिकारिक आंकडों के बिना कुछ भी कहना थोड़ा मुश्किल है।

इसके अलावा, जैसाकि पहले भी बताया जा चुका है, फीचर्स में होण्डा जैज़ में 15.7 सेमी इंफोटेन्मेंट टचस्क्रीन के साथ 12.2 सेमी नाॅन-टच आॅडियो सिस्टम दिया जाएगा, जोकि आप दिए गए फोटोज (इमेज 1. टचस्क्रीन और इमेज 2. नाॅन- टचस्क्रीन) में देख सकते हैं।

दूसरी ओर, फुल्ली ब्लैक कलर स्कीम के साथ सिल्वर फिनिटच होण्डा सिटी की ही याद दिलाता है, वहीं इंट्रूमेंटल क्लस्टर थोड़ा अलग, लेकिन आकर्षक है। साथ ही, जैज़ के एंट्री लेवल वेरिएंट ब्रिज और टाॅप-एण्ड ट्रिम में आॅल ब्लैक अपोस्ट्री का इस्तेमाल किया जाएगा, जैसाकि हम हमारी एक्सक्लूसिव खबरों में पहले बता चुके हैं।

was this article helpful ?

होंडा जैज़ 2014-2020 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience