Login or Register for best CarDekho experience
Login

जानिए 2023 हुंडई वरना के नए टर्बो-पेट्रोल इंजन से जुड़ी हर जरूरी बात

प्रकाशित: फरवरी 28, 2023 07:38 pm । सोनूहुंडई वरना

नई वरना को 21 मार्च को लॉन्च किया जाएगा और इसकी बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है

  • नई वरना को ग्राहक 25,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक करवा सकते हैं।
  • हाल ही में इसके डिजाइन से जुड़ी जानकारियां लीक हुई हैं।
  • इस सेडान कार में दो इंजन ऑप्शनः 1.5-लीटर टी-जीडीआई (टर्बो) पेट्रोल और 1.5-लीटर एमपीआई (नैचुरली एस्पिरेटेड) पेट्रोल मिलेंगे।
  • नई वरना में डीजल इंजन नहीं मिलेगा।
  • इसमें एडीएएस जैसे कई प्रीमियम फीचर्स दिए जाएंगे।

हुंडई मोटर्स नई वरना को भारत में 21 मार्च को लॉन्च करेगी। यह कार कई नए फीचर्स और अपडेट टेक्नोलॉजी के साथ आएगी। इसमें नया 1.5-लीटर टी-जीडीआई टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और मौजूदा मॉडल वाला 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड (एमपीआई) पेट्रोल इंजन मिलेगा। लॉन्च से पहले हमें इसके नए टर्बो पेट्रोल इंजन के पावर आउटपुट की जानकारी मिली है, यही इंजन कंपनी ने हाल ही में अपडेट अल्कजार में भी दिया है।

यहां देखिए नई वरना के इंजन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारीः

स्पेसिफिकेशन

1.5-लीटर टर्बो

1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड

पावर

160पीएस

115पीएस

टॉर्क

253एनएम

144एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड एमटी/7-स्पीड डीसीटी

6-स्पीड एमटी/सीवीटी

दोनों इंजन को नए बीएस6 फेज2 नॉर्म्स के अनुरुप अग्रेड किया जाएगा और ये इंजन ई20 फ्यूल (20 प्रतिशत इथेनॉल मिले पेट्रोल) पर भी चलेंगे। कंपनी इसमें डीजल इंजन का ऑप्शन नहीं देगी।

यह भी पढ़ें: हुंडई की नई माइक्रो एसयूवी कार टेस्टिंग के दौरान आई नजर, टाटा पंच को देगी टक्कर

नए टर्बो पेट्रोल इंजन से वरना ना केवल सेगमेंट में सबसे पावरफुल कार बन जाएगी बल्कि यह इंजन अच्छा माइलेज भी देगा। इससे बड़ी अल्कजार एसयूवी में यह इंजन 18 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देता है, ऐसे में वरना में यह इंजन करीब 20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकता है।

नया डिजाइन

नई जनरेशन की वरना के कंपनी स्केच जारी कर चुकी है और हाल ही में इसकी तस्वीरें भी लीक हुई हैं जिससे इसके डिजाइन की जानकारी सामने आ चुकी है। इस सेडान कार में आगे की तरफ ‘पैरामेट्रिक जेवल’ डिजाइन ग्रिल के साथ लंबी एलईडी डीआरएल स्ट्रिप दी गई है।

साइड में ध्यान दें तो यहां इसमें स्लोपिंग रूफलाइन दी गई है जो इसे शार्प लुक देती है। नई वरना में पीछे की तरफ कनेक्टेड एलईडी टेललाइटें दी गई है।

यह भी पढ़ें: हुंडई अल्कजार में मिलेगा अब 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन, बुकिंग हुई शुरू

मिल सकते हैं ये फीचर्स

नई वरना में नया इंटीग्रेटेड स्क्रीन सेटअप (इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए) दिया जा सकता है। इसके अलावा इसमें एडीएएस (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) भी मिलेगा जिसके तहत इसमें ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग, लैन कीप असिस्ट और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल मिल सकता है। इसके अलावा इसमें वायरलेस फोन चार्जर, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और प्रीमियम साउंड सिस्टम जैसे फीचर भी दिए जा सकते हैं।

कीमत और मुकाबला

2023 हुंडई वरना को भारत में 21 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला स्कोडा स्लाविया, फोक्सवैगन वर्टस, मारुति सियाज और नई होंडा सिटी से होगा।

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 967 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

हुंडई वरना पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिक
Rs.2.03 - 2.50 करोड़*
इलेक्ट्रिक
Rs.41 - 53 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत