Login or Register for best CarDekho experience
Login

मई 2021 में कॉम्पेक्ट हैचबैक कारों पर पाएं 40, 000 रुपए तक के डिस्काउंट ऑफर्स 

प्रकाशित: मई 17, 2021 02:33 pm । स्तुतिमारुति वैगन आर 2013-2022
  • डैटसन गो कार पर इस माह अधिकतम 40,000 रुपए तक की बचत की जा सकती है।

  • हुंडई सैंट्रो कार पर 35,000 रुपए तक की छूट मिल रही है।

  • टाटा टियागो हैचबैक पर 25,000 रुपए तक के फायदे मिल रहे हैं।

  • मारुति सेलेरियो और वैगन आर कार पर क्रमशः 18,000 रुपए और 31,000 रुपए तक के डिस्काउंट ऑफर्स दिए जा रहे हैं।

  • सभी ऑफर्स की वैधता 31 मई 2021 तक है।

यदि आप मई महीने में किसी कॉम्पेक्ट हैचबैक को खरीदने का प्लान कर कर रहे हैं तो ऐसे में आपको मारुति वैगन आर और हुंडई सैंट्रो समेत कई मॉडल्स पर आकर्षक डिस्काउंट ऑफर्स मिल सकेंगे। कॉम्पेक्ट हैचबैक कारों पर मिल रहे सभी ऑफर्स की वैधता 31 मई 2021 है। यहां देखें सभी मॉडल वाइज़ डिस्काउंट ऑफर्स :-

डैटसन गो

ऑफर

अमाउंट

नकद डिस्काउंट

20,000 रुपए तक

एक्सचेंज बोनस

20,000 रुपए तक

कुल लाभ

40,000 रुपए तक

  • डैटसन गो कार पर 20,000 रुपए का नकद डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है, लेकिन इस कार पर कोई कॉर्पोरेट डिस्काउंट नहीं मिल रहा है।

  • भारत में डैटसन गो हैचबैक की प्राइस 4.02 लाख रुपए से 6.51 लाख रुपए के बीच है।

मारुति वैगन आर

ऑफर

अमाउंट

कंज़्यूमर ऑफर

13,000 रुपए

एक्सचेंज बोनस

15,000 रुपए

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

3,000 रुपए तक

कुल लाभ

31,000 रुपए तक

  • ऊपर दिए गए डिस्काउंट ऑफर्स वैगन आर कार के सीएनजी वेरिएंट्स पर दिए जा रहे हैं। वहीं, इसके पेट्रोल वेरिएंट्स पर 8000 रुपए का कंज़्यूमर ऑफर दिया जा रहा है। इसके अलावा इस वेरिएंट पर सभी ऑफर्स ऊपर वाले ही मिल रहे हैं।
  • मारुति की इस कॉम्पेक्ट हैचबैक की प्राइस 4.80 लाख रुपए से 6.33 लाख रुपए के बीच है।

मारुति सिलेरियो

ऑफर

अमाउंट

एक्सचेंज बोनस

15,000 रुपए

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

3,000 रुपए तक

कुल लाभ

18,000 रुपए तक

  • ऊपर दिए गए ऑफर्स रेगुलर सेलेरियो और सिलेरियो एक्स कार पर दिए जा रहे हैं।

  • यह सभी डिस्काउंट ऑफर्स इस हैचबैक कार के पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट्स पर मिल रहे हैं।

  • भारत में मारुति सिलेरियो हैचबैक की प्राइस 4.65 लाख रुपए से 5.90 लाख रुपए के बीच है। वहीं, मारुति सिलेरियो एक्स की कीमत 5.11 लाख रुपए से शुरू होकर 5.91 लाख रुपए तक जाती है।

  • सेकंड जनरेशन सिलेरियो को भारत में 2021 के मध्य तक लॉन्च किया जा सकता है।

हुंडई सैंट्रो

ऑफर

सैंट्रो

एरा (बेस वेरिएंट)

अन्य वेरिएंट

नकद डिस्काउंट

10,000 रुपए

20,000 रुपए

एक्सचेंज बोनस

10,000 रुपए

10,000 रुपए

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

5,000 रुपए

5,000 रुपए

कुल लाभ

25,000 रुपए तक

35,000 रुपए तक

  • हुंडई अपनी सैंट्रो कार के बेस वेरिएंट एरा पर 10,000 रुपए का कैश डिस्काउंट दे रही है। वहीं, इसके दूसरे वेरिएंट्स पर 10, 000 रुपए से ज्यादा का नकद डिस्काउंट मिल रहा है।

  • भारत में हुंडई सैंट्रो की प्राइस 4.73 लाख रुपए से 6.41 लाख रुपए के बीच है।

टाटा टियागो

ऑफर

अमाउंट

नकद डिस्काउंट

15,000

एक्सचेंज बोनस

Rs 10,000

कुल लाभ

Rs 25,000

  • टाटा टियागो कॉम्पेक्ट हैचबैक की प्राइस 4.99 लाख रुपए से 6.95 लाख रुपए के बीच है।

नोट : ऊपर दिए गए सभी ऑफर्स राज्य और चुने गए वेरिएंट अनुसार अलग-अलग हो सकते हैं। ऐसे में हम आपको सही जानकारी के लिए नज़दीकी डीलरशिप पर संपर्क करने की सलाह देंगे।

सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार हैं।

यह भी पढ़ें : इस महीने सब-4 मीटर एसयूवी कारों पर पाएं 44,000 रुपए तक के डिस्काउंट ऑफर्स

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 1402 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

मारुति वैगन आर 2013-2022 पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on मारुति वैगन आर 2013-2022

मारुति वैगन आर

पेट्रोल24.35 किमी/लीटर
सीएनजी34.05 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत