English | हिंदी
उत्सर्जन घोटालाः इस महीने से कारों को वापस बुलाना शुरू कर सकती है फॉक्सवेगन
प्रकाशित: सितंबर 06, 2016 01:12 pm । alshaar
- 21 Views
- Write a कमेंट
पिछले साल सितंबर में सामने आए उत्सर्जन घोटाले से जूझ रही फॉक्सवेगन इस महीने से प्रभावित कारों को वापस बुलाना (रिकॉल) शुरू कर सकती है। अनुमान है कि भारत में कंपनी की 3.24 लाख कारें इस मामले से प्रभावित होंगी।
बिजनेस न्यूज़ चैनल सीएनबीसी-टीवी18 से बातचीत में कंपनी ने बताया कि ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एआरएआई) को कुछ समाधान सौंपे गए हैं, कंपनी को एआरआई की स्वीकृति का इंतज़ार है।
रिकॉल होने वाली कारों में करीब दो लाख कारें फॉक्सवेगन ब्रांड की हैं, 36 हजार से ज्यादा कारें ऑडी ब्रांड और बाकी बची हुई कारें स्कोडा ब्रांड की हैं।
दुनियाभर में 1.1 करोड़ कारें, जर्मन कार कंपनी की फजीहत करने वाले इस उत्सर्जन घोटाले से प्रभावित बताई जाती हैं।
द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?