महिंद्रा एक्सयूवी700 के पेट्रोल मॉडल के बाद की जाएगी डीजल मॉड्लस की डिलीवरी
महिंद्रा ने कहा है कि एक्सयूवी700 के पेट्रोल मॉडल की डिलीवरी पहले शुरू की जाएगी जिसके बाद ही डीजल वेरिएंट्स की डिलीवरी शुरू की जाएगी। इस कार की डिलीवरी 10 अक्टूबर से शुरू की जाएगी। मगर कहा जा रहा है कि दिवाली से पहले कस्टमर्स को इस कार की डिलीवरी मिल जाएगी।
पेट्रोल यूनिट के तौर पर इस कार में 2.0 लीटर इंजन दिया गया है जो 200 पीएस की पावर और 380 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। इस कार में पेट्रोल इंजन के साथ ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम नहीं दिया गया है जो केवल डीजल इंजन में उपलब्ध है।
इस कार की बुकिंग 7 अक्टूबर से शुरू की जाएगी हालांकि कस्टमर्स को पहले ही महिंद्रा की वेबसाइट पर अपनी पसंद का वेरिएंट,कलर,पावर ट्रेन और डीलर प्रीफ्रेंस चुनने की सुविधा दी जा रही है। 7 अक्टूबर से कस्टमर्स इस कार के 5 या 7 सीटर लेआउट बुक करा सकेंगे।
एक्सयूवी700 के डीजल से पहले पेट्रोल मॉडल की डिलीवरी शुरू करने के अपने कई कारण है।
पहला तो ये कि महिंद्रा को मालूम है कि इस समय पेट्रोल मॉडल काफी डिमांड में है और 200 पीएस की पावर वाली ये कार काफी अफोर्डेबल भी है। इसके बेस मॉडल की प्राइस ही 11.99 लाख रुपये है और ये अपने सेगमेंट की सबसे पावरफुल कार भी है।
दूसरा कारण है कि सेमी कंडक्टर की शॉर्टेज से कंपनी के इंवेट्री से जुड़े मसले भी हो सकते हैं। हालांकि महिंद्रा ने कहा है कि एक्सयूवी700 के प्रोडक्शन पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा।
इसके अलावा महिंद्रा एक्सयूवी700 के डीजल वेरिएंट्स की डिमांड ज्यादा हो सकती है और कंपनी इससे पहले वेटिंग पीरियड ना देते हुए इसकी ज्यादा से ज्यादा इवेंट्री तैयार कर लेना चाहती है।
कुछ शहरों में 2 अक्टूबर से महिंद्रा एक्सयूवी700 की टेस्ट राइड शुरू हो चुकी है। 7 अक्टूबर से ज्यादा शहरों में इसकी टेस्ट राइड शुरू की जाएगी। आपके शहर में कब होगी महिंद्रा एक्सयूवी700 की टेस्ट राइड ये जानने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।