• English
    • Login / Register

    किआ कैरेंस ने 2 लाख यूनिट बिक्री का आंकड़ा किया पार

    प्रकाशित: मार्च 07, 2025 07:49 pm । सोनू

    1.1K Views
    • Write a कमेंट

    • किआ कैरेंस को फरवरी 2022 में लॉन्च किया गया था।

    • 32 प्रतिशत ग्राहक टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक और आईएमटी वर्जन लेना पसंद कर रहे हैं।

    • 95 प्रतिशत सेल्स 7 सीटर वर्जन से आ रही है।

    • 28 प्रतिशत ग्राहक किआ कैरेंस का सनरूफ वाला वेरिएंट लेना पसंद कर रहे हैं।

    • किआ कैरेंस की कीमत 10.60 लाख रुपये से 19.50 लाख रुपये के बीच है।

    किआ कैरेंस एमपीवी कार ने 2 लाख यूनिट बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। भारत में कैरेंस को फरवरी 2022 में लॉन्च किया गया था और इसे शानदार फीचर लिस्ट, कई सीटिंग ऑप्शन वाले केबिन और कंफर्टेबल राइड क्वालिटी के लिए जाना जाता है। सेल्स रिकॉर्ड के साथ ही किआ ने कैरेंस से जुड़ी कुछ खास बातें भी शेयर की है जो इस प्रकार है:

    किआ ने बताया कि 58 प्रतिशत ग्राहकों ने इसका पेट्रोल वेरिएंट लिया है और 32 प्रतिशत ग्राहकों ने ऑटोमैटिक और आईएमटी ट्रांसमिशन चुना है। कैरेंस टॉप मॉडल को 24 प्रतिशत ग्राहकों ने लिया है, और करीब 19,000 लोगों ने 7 सीटर कॉन्फिगरेशन के साथ इसे लिया है। किआ ने यह भी बताया है कि 28 प्रतिशत ग्राहकों ने सनरूफ वाला वेरिएंट लिया है।

    यहां देखिए किआ कैरेंस में क्या कुछ खास मिलता है:

    किआ कैरेंस: ओवरव्यू

    एक्सटीरियर

    किआ कैरेंस में आगे स्प्लिट एलईडी हेडलाइट और डीआरएल के अलावा स्लिक ग्रिल और स्लीक एलईडी फॉग लैंप्स के साथ हनीकॉम्ब पेटर्न वाला एयरडैम दिया गया है। साइड प्रोफाइल में टर्न माउंटेड ओआरवीएम, 16-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील, और सिल्वर रूफ रेल्स दी गई है। पीछे की तरफ कैरेंस में कनेक्टेड एलईडी टेललैंप्स (बिना सेंटर इल्लुमिनेशन), रूफ माउंटेड स्पॉइलर, और सिल्वर स्किड प्लेट के साथ ब्लैक बंपर दिया गया है।

    केबिन

    किआ कैरेंस का डैशबोर्ड डिजाइन सिंपल है और काफी पसंद आने वाला है। इसे ब्लैक और बैज ड्यूल-टोन फिनिश (एक्स-लाइन में ब्लैक और ग्रीन) के साथ ग्लोसी ब्लैक और सिल्वर प्लास्टिक दिए गए हैं जो इसे कॉन्ट्रास्ट देते हैं। यह दो सीटिंग ऑप्शन: 6 सीटर (कैप्टन सीट के साथ) और 7 सीटर वर्जन (बेंच सीट के साथ) उपलब्ध है।

    इसकी फीचर लिस्ट में एक 10.25-इंच टचस्क्रीन, एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, रेन सेंसिंग वाइपर, रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी, एम्बिएंट लाइटिंग, सिंगल-पैन सनरूफ, और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट शामिल है।

    पैसेंजर की सुरक्षा के लिए कैरेंस कार में 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट, और ऑटो हेडलैंप जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

    इंजन

    किआ कैरेंस में तीन इंजन ऑप्शन दिए गए हैं, जिनके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:

    इंजन

    1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

    1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल

    1.5-लीटर डीजल

    पावर

    115 पीएस 

    160 पीएस

    116 पीएस

    टॉर्क

    144 एनएम

    253 एनएम

    250 एनएम

    गियरबॉक्स

    6-स्पीड एमटी*

    6-स्पीड आईएमटी/ 7-स्पीड डीसीटी^ 

    6-स्पीड एमटी/ 6-स्पीड एटी**

    *एमटी - मैनुअल ट्रांसमिशन

    ^डीसीटी - ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन

    **एटी - टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक

    प्राइस और कंपेरिजन

    किआ कैरेंस की कीमत 10.60 लाख रुपये से 19.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है। इसका मुकाबला मारुति एक्सएल6, टोयोटा रूमियन और मारुति अर्टिगा से है। इसे टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस से सस्ती कार के तौर पर भी चुना जा सकता है।

    यह भी पढ़ें: किआ कैरेंस ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    किया केरेंस पर अपना कमेंट लिखें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience