मारुति जिम्नी की डिलीवरी हुई शुरू, हर नेक्सा शोरूम पर डिस्प्ले के लिए भी रहेगी उपलब्ध

प्रकाशित: जून 08, 2023 02:14 pm । भानुमारुति जिम्नी

  • 2.7K Views
  • Write a कमेंट

Maruti Jimny

  • पैन इंडिया टेस्ट ड्राइव और डीलरशिप्स डिस्प्ले हुई ओपन
  • जेटा और अल्फा वेरिएंट्स में है उपलब्ध
  • मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की चॉइस के साथ 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन का ऑप्शन दिया गया है इसमें 
  • ब्रेक लिमिटेड स्लिप डिफ्रेंशियल और लो रेंज गियरबॉक्स के साथ 4x4 स्टैंडर्ड दिया गया है इस एसयूवी में 
  • 9 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, 6 एयरबैग और रियर कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं इसमें 

मारुति जिम्नी की कीमत सामने आने के बाद अब पूरे देश में ये इसे खरीदने वाले कस्टमर्स तक पहुंचना शुरू हो चुकी है। 25,000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ ऑटो एक्सपो 2023 से ही कंपनी इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी थी। इच्छुक ग्राहक अपनी नजदीकी नेक्सा डीलरशिप पर जाकर इसकी टेस्ट ड्राइव ले सकते हैं। 

Five-door Maruti Jimny Off-roading

लॉन्च से पहले जिम्नी को पूरे देश के नेक्सा शोरूम का टूर करवाया जा रहा था। अब ये पूरे देश के नेक्सा शोरूम्स पर प्रोडक्ट डैमो के तौर पर डिस्प्ले के लिए रखी गई है। इसकी पॉपुलैरिटी को देखते हुए तो अब आपको कुछ समय के लिए नेक्सा शोरूम्स पर अच्छी खासी भीड़ भी नजर आ सकती है। 

यह भी पढ़ेंः मारुति जिम्नी फर्स्ट ड्राइवः इस ऑफ रोडिंग कार को चलाने के बाद पता चली ये पांच बातें, आप भी डालिए एक नजर

नई ऑफ रोडर मारुति जिम्नी में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 105 पीएस की पावर और 134 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। मारुति जिम्नी का माइलेज 16.94 किलोमीटर प्रति लीटर बताया गया है। 

ऑफ रोडिंग के लिए नई जिम्नी में 4x4 के साथ लो रेंज गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। इसमें ऑफ रोडिंग क्षमताओं को बढ़ाने के लिए ब्रेक लिमिटेड स्लिप डिफ्रेंशियल्स और हिल डिसेंट कंट्रोल जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। 

यह भी पढ़ेंः मारुति जिम्नी Vs महिंद्रा थारः प्राइस कंपेरिजन

Five-door Maruti Jimny Cabin

फीचर्स की बात करें तो मारुति जिम्नी की फीचर लिस्ट काफी अच्छी है। इसमें वॉशर के साथ एलईडी हेडलैंप, 9 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो एवं एपल कारप्ले, पुश-बटन स्टार्ट-स्टॉप, क्रूज़ कंट्रोल और ऑटोमैटिक एसी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं सेफ्टी के लिए इसमें जैसे छह एयरबैग, ईएसपी, हिल स्टार्ट असिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल और एक रियर कैमरा फीचर्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं। जिम्नी के इस 5 डोर मॉडल में प्रॉपर बूट स्पेस देकर इसे काफी प्रैक्टिकल एसयूवी बनाया गया है, मगर ये महज एक 4-सीटर कार ही है। 

मारुति जिम्नी की कीमत 12.74 लाख रुपये से लेकर 15.05 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसका मुकाबला महिंद्रा थार और फोर्स गुरखा जैसी दमदार एसयूवी कारों से है। हालांकि इसकी कीमत को देखते हुए लोग इसे कुछ सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों से ज्यादा एडवेंचर ओरिएंटेड कार के तौर पर चुन सकते हैं।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति जिम्नी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on मारुति जिम्नी

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience