फेसलिफ्ट जीप कंपास की टेस्ट ड्राइव और डिलीवरी 2 फरवरी से होगी शुरू
प्रकाशित: जनवरी 28, 2021 10:45 am । सोनू । जीप कंपास 2017-2021
- 2.4K Views
- Write a कमेंट
फेसलिफ्ट जीप कंपास की प्राइस 16.99 लाख से 28.29 लाख रुपये के बीच रखी गई है।
- ग्राहक फेसलिफ्ट कंपास की टेस्ट ड्राइव और डिलीवरी 2 फरवरी से ले सेकेंगे।
- इसका टॉप मॉडल पहले से 4 लाख रुपये तक महंगा है।
- यह चार वेरिएंटः स्पोर्ट, लॉन्गीट्यूड (ओ), लिमिटेड (ओ), मॉडल एस और एक लिमिटेड एडिशन में उपलब्ध है।
- नई कंपास एसयूवी को कुछ कॉस्मेटिक अपडेट और कुछ नए फीचर के साथ पेश किया गया है।
- इसमें 10.1 इंच टचस्क्रीन यूनिट, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, 10.25 इंच फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 360 डिग्री कैमरा समेत कई काम के फीचर दिए गए हैं।
फेसलिफ्ट जीप कंपास (jeep compass) भारत में लॉन्च हो चुकी है। इसकी कीमत 16.99 लाख से 28.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच रखी गई है। यह प्री-फेसलिफ्ट मॉडल से 50,000 रुपये से 4 लाख रुपये तक महंगी है। कंपनी ने इसके ट्रेलहॉक वेरिएंट की प्राइस की जानकारी अभी साझा नहीं की है, अनुमान है कि इसकी रेट 30 लाख रुपये से ज्यादा हो सकती है।
जीप इंडिया ने जानकारी दी है कि नई कंपास कार की टेस्ट ड्राइव और डिलीवरी 2 फरवरी से शुरू होगी। कहा जा रहा है कि कंपनी डेमो के लिए इस गाड़ी को शोरूम पर 2 फरवरी से पहले ही पहुंचा देगी।
2021 जीप कंपास फेसलिफ्ट चार वेरिएंटः स्पोर्ट, लॉन्गीट्यूड (ओ), लिमिटेड (ओ) और मॉडल एस में उपलब्ध है। इसी के साथ कंपनी ने इसका लिमिटेड एनिवर्सरी एडिशन भी पेश किया है जिसे इसके टॉप मॉडल से नीचे पोजिशन किया गया है। इसे कुछ स्पोर्टी अपडेट दिए गए हैं।
अपडेट जीप कंपास के एक्सटीरियर की बात करें तो यहां केवल फ्रंट में ही बदलाव हुए हैं। इसमें पहले से ज्यादा अग्रेसिव फ्रंट बंपर, पतले एलईडी हेडलैंप ओर डीआरएल, ग्लोसी ब्लैक ग्रिल और एलईडी फॉग लैंप दिए गए हैं। इसके अलॉय व्हील का डिजाइन, साइड प्रोफाइल और पीछे वाले हिस्से का डिजाइन पहले जैसा ही है। इसके एनिवर्सरी एडिशन में ब्लैक रूफ, ग्रेनाइट अलॉय व्हील, बॉडी पेंट फ्रट और रियर क्लेडिंग जैसे अपडेट दिए गए हैं।
इसके इंटीरियर में ज्यादा अपडेट हुए हैं। कंपनी ने इसके डैशबोर्ड को नया डिजाइन दिया है। इसके सभी वेरिएंट ड्यूल-टोन डैशबोर्ड दिया गया है, वहीं मॉडल में एक्सक्लूसिव ऑल-ब्लैक इंटीरियर थीम दी गई है। इसमें 8 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ 10.1 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पेनल (केवल मॉडल एस में), 360 डिग्री कैमरा और वायरलेस चार्जर जैसे फीचर दिए गए है। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, ट्रेक्शन कंट्रोल, ईएससी, पेनिक ब्रेक असिस्ट, ब्रेक लॉक डिफरेंशियल, हिल असिस्ट कंट्रोल और रोल-ओवर मिटिगेशन जैसे फीचर दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें : जीप 2022 तक भारत में लाॅन्च करेगी एक फुल साइज एसयूवी,टोयोटा फॉर्च्यूनर को देगी टक्कर
इस एसयूवी कार में पहले वाले ही 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.0 लीटर डीजल इंजन ऑप्शन दिए गए हैं। इसका पेट्रोल इंजन 163 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं डीजल इंजन का पावर आउटपुट 170पीएस/350एनएम है। दोनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। वहीं पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड डीसीटी और डीजल इंजन के साथ 9-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी रखा गया है।
सेगमेंट में जीप कंपास फेसलिफ्ट का मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी500, हुंडई ट्यूसॉन और टाटा हैरियर से है। जल्द ही इसके कंपेरिजन में 2021 फॉक्सवैगन टिग्वॉन और स्कोडा कारॉक की भी एंट्री होगी।
यह भी देखें: जीप कंपास ऑन रोड प्राइस