• English
    • Login / Register

    दिल्ली: 1.99 ली. इंजन वाली एक्सयूवी-500 का ऑटोमैटिक वेरिएंट लॉन्च, शुरुआती कीमत 14.51 लाख रूपए

    संशोधित: जून 14, 2016 05:40 pm | arun | महिंद्रा एक्सयूवी500

    • 15 Views
    • Write a कमेंट

    महिन्द्रा ने खासतौर पर दिल्ली-एनसीआर के लिए उतारी गई 1.99 लीटर डीज़ल इंजन वाली एक्सयूवी-500 को ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस कर दिया है। ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प केवल टू-व्हील ड्राइव वाले डब्ल्यू-6, डब्ल्यू-8 और डब्ल्यू-10 वेरिएंट में ही मिलेगा। ऑटोमैटिक वेरिएंट की शुरूआती कीमत 14.51 लाख रूपए है। जो क्रमशः 15.94 लाख और 17.32 लाख रूपए तक जाएगी। हालांकि इन वेरिएंट में आपको ऑल व्हील ड्राइव की सुविधा नहीं मिलेगी।

    महिन्द्रा ने दिल्ली-एनसीआर में 2000 सीसी से ज्यादा इंजन क्षमता वाली डीज़ल कारों पर लगे बैन के बाद स्कॉर्पियो और एक्सयवूी-500 को 1.99 लीटर में उतारा था। ऑटोमैटिक वेरिएंट की पावर और टॉर्क मैनुअल वेरिएंट की तरह 140 पीएस और 320एनएम  है। इसमें 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है, जिसे जापान कंपनी एसिन ने तैयार किया है। कम क्षमता के इंजन के अलावा बाकी फीचर्स में कोई अंतर नहीं है। कंपनी का दावा है कि 1.99 लीटर इंजन वाली एक्सयूवी-500 की पावर 2.2 लीटर इंजन जितनी ही है। हालांकि इंजन क्षमता घटने का असर कार के टॉर्क पर पड़ा है। लिहाज़ा 1.9 लीटर इंजन वाली एक्सयूवी-500 का टॉर्क 2.2 लीटर इंजन वाली एक्सयूवी-500 के मुकाबले 10 एनएम कम है।

    देश में डीज़ल बैन के बढ़ते दायरे और आशंकाओं के मद्देनज़र महिन्द्रा जल्द ही एक्सयूवी-500 और स्कॉर्पियो के पेट्रोल वेरिएंट भी उतारने वाली है। संभावना है कि इनमें 2.0 लीटर के इंजन होंगे, इन्हें साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है।

    was this article helpful ?

    महिंद्रा एक्सयूवी500 पर अपना कमेंट लिखें

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience