• English
    • Login / Register

    दिसंबर 2023 में होंडा सिटी और अमेज सेडान पर पाएं 84,000 रुपये से ज्यादा के डिस्काउंट ऑफर

    संशोधित: दिसंबर 08, 2023 11:22 am | स्तुति | honda city

    • 877 Views
    • Write a कमेंट

    इस महीने होंडा सिटी और होंडा अमेज़ कार के एलिगेंट और एलीट एडिशन पर भी फायदे मिल रहे हैं

    Honda City and Honda Amaze

    • होंडा अमेज़ पर अधिकतम 84,444 रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर्स दिए जा रहे हैं।

    • सिटी सेडान पर 76,947 रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं।

    • इस महीने होंडा एलिवेट कार पर कोई छूट नहीं दी जा रही है।

    • सभी ऑफर्स दिसंबर 2023 के अंत तक मान्य हैं।

    क्या आप इस महीने नई होंडा सेडान खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं? अगर हां, तो यह खबर आपके काफी काम की है। दिसंबर 2023 में होंडा अपनी सेडान कार सिटी और अमेज़ पर डिस्काउंट ऑफर्स की पेशकश कर रही है। ऑफर्स के तहत नकद डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हैं। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि इस महीने कंपनी अपनी होंडा एलिवेट कार पर कोई छूट नहीं दे रही है।

    सिटी

    Honda City

    ऑफर्स 

    राशि 

    नकद डिस्काउंट 

    25,000 रुपये तक 

    मुफ्त एसेसरीज़ (ऑप्शनल)

    26,947 रुपये तक 

    लॉयल्टी बोनस 

    4,000 रुपये तक 

    होंडा कार एक्सचेंज बोनस 

    6,000 रुपये तक 

    एक्सचेंज बोनस 

    15,000 रुपये तक

    कॉर्पोरेट डिस्काउंट 

    5,000 रुपये तक 

    स्पेशल कॉर्पोरेट डिस्काउंट 

    20,000 रुपये तक 

    अधिकतम लाभ 

    76,947 रुपये तक 

    • होंडा अपने ग्राहकों को नकद डिस्काउंट या मुफ्त एसेसरीज में से किसी एक को चुनने का ऑप्शन दे रही है।

    • होंडा सिटी के वीएक्स और जेडएक्स वेरिएंट पर अतिरिक्त चार और पांच साल के लिए 13,651 रुपये की एक्सटेंडेड वारंटी भी दी जा रही है।

    • ग्राहक इस कार पर 5,000 रुपये के स्टैंडर्ड कॉर्पोरेट डिस्काउंट के मुकाबले 20,000 रुपये का स्पेशल कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी प्राप्त कर सकते हैं।

    • यदि आप होंडा के पुराने कस्टमर हैं तो आपको इस कार पर 6,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल सकेगा, जबकि होंडा कार को पहली बार खरीदने वाले ग्राहकों के लिए 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस रखा गया है।

    • सिटी एलिगेंट एडिशन पर 10,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट दिया जा रहा है।

    • होंडा सिटी सेडान की कीमत 11.63 लाख रुपये से 16.11 लाख रुपये के बीच है।

    यह भी पढ़ें: चेन्नई और तमिलनाडु में साइक्लोन से प्रभावित कार मालिकों की मदद के लिए आगे आई हुंडई, महिंद्रा और फोक्सवैगन, उठाए ये जरूरी कदम

    अमेज

    Honda Amaze

    ऑफर्स 

    राशि 

    नकद डिस्काउंट 

    35,000 रुपये तक 

    मुफ्त एसेसरीज़ (ऑप्शनल)

    42,444 रुपये तक 

    लॉयल्टी बोनस 

    4,000 रुपये तक 

    एक्सचेंज बोनस 

    15,000 रुपये तक 

    कॉर्पोरेट डिस्काउंट 

    3,000 रुपये तक 

    स्पेशल कॉर्पोरेट डिस्काउंट 

    20,000 रुपये तक 

    अधिकतम लाभ 

    84,444 रुपये तक 

    • ऊपर बताए गए फायदे होंडा अमेज कार के केवल एस वेरिएंट पर ही दिए जा रहे हैं।

    • अमेज सेडान के वीएक्स वेरिएंट पर 25,000 रुपये का नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है, जबकि इसके ई वेरिएंट पर 15,000 रुपये का नकद डिस्काउंट मिल रहा है।

    • इस कार के वीएक्स वेरिएंट के साथ ग्राहकों को 30,245 रुपये की मुफ्त एसेसरीज (ऑप्शनल) मिल सकेगी, जबकि ई वेरिएंट पर केवल 18,148 रुपये तक की फ्री एसेसरीज़ दी जा रही है।

    • होंडा अमेज एलीट एडिशन पर 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है।

    • भारत में होंडा अमेज की कीमत 7.10 लाख रुपये से 9.86 लाख रुपये के बीच है।

    नोट:

    • यह सभी डिस्काउंट ऑफर्स राज्य व शहर अनुसार अलग-अलग हो सकते हैं, ऐसे में ऑफर्स की सही जानकारी के लिए नजदीकी होंडा डीलरशिप पर संपर्क करें।

    • सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार है।

    यह भी देखेंः होंडा सिटी ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    होंडा सिटी पर अपना कमेंट लिखें

    explore similar कारें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग सेडान कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience