कंफर्म : वर्ट्स नाम से आएगी फोक्सवैगन की अपकमिंग कॉम्पेक्ट सेडान कार, 8 मार्च को उठेगा पर्दा

प्रकाशित: फरवरी 24, 2022 03:08 pm । स्तुति

  • 1.1K Views
  • Write a कमेंट

  • इस गाड़ी की बिक्री मई 2022 में शुरू होगी।
  • यह स्कोडा स्लाविया के बाद कंपनी का एमक्यूबी-ए0-इन प्लेटफार्म पर बेस्ड दूसरा मॉडल होगा। 
  • इसके लेटेस्ट टीज़र से कन्फर्म हुआ है कि इसमें जीटी वेरिएंट का ऑप्शन मिलेगा।
  • इस अपकमिंग कार में 10.1-इंच टचस्क्रीन, डिजिटिल ड्राइवर डिस्प्ले और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी दी जा सकती है।
  • फोक्सवैगन की इस सेडान में 1-लीटर और 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिए जाएंगे।
  • भारत में इसकी प्राइस 10 लाख रुपए से 18 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है।

फोक्सवैगन वेंटो की जगह लेने वाली अपकमिंग कॉम्पेक्ट सेडान का नाम आखिरकार कन्फर्म हो गया है। भारत में इस कार को 'वर्ट्स' नाम से उतारा जाएगा। 'वर्ट्स' दो शब्दों ‘Virtuoso’ और ‘Virtues’ से मिलकर बना है और यह उत्कृष्टता, ऊर्जा और प्रतिभा को दर्शाता है।

भारत में इस कार से 8 मार्च को पर्दा उठेगा, वहीं इसकी बिक्री मई में शुरू होगी।

'वर्ट्स' स्कोडा स्लाविया के बाद कंपनी का दूसरा मॉडल है जो एमक्यूबी-ए0-इन प्लेटफार्म पर बेस्ड है। इसके डाइमेंशन्स स्कोडा स्लाविया से मिलते जुलते हो सकते हैं।

हाल ही में हमें नए टीज़र वीडियो में इस सेडान का टॉप-डाउन व्यू भी देखने को मिला। इसका फ्रंट लुक छठी जनरेशन की पोलो फेसलिफ्ट मॉडल जैसा लगता है। इसमें एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइटों के साथ एलईडी डीआरएल्स, ग्रिल पर स्लिम क्रोम स्ट्रिप और फ्रंट व रियर बंपर पर मोटे क्रोम बार दिए गए हैं। इसके लेटेस्ट टीज़र वीडियो से इसमें जीटी वेरिएंट का दिया जाना भी कन्फर्म हो गया है।

इसके केबिन पर टाइगन जैसी कई सारी समानताएं देखने को मिलेगी। वर्ट्स में टाइगन कॉम्पेक्ट एसयूवी वाला स्टीयरिंग व्हील, गियर लीवर और 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है।

इस अपकमिंग सेडान कार में वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, रेन सेंसिंग वाइपर, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर्स दिए जा सकते हैं।

फोक्सवैगन अपनी वर्ट्स कार में दो टर्बो-पेट्रोल इंजन ऑप्शंस देगी जिनमें यह शामिल होंगे:-

इंजन 

1-लीटर टीएसआई 

1.5-लीटर टीएसआई 

पावर 

115 पीएस 

150 पीएस 

टॉर्क 

178  एनएम 

250 एनएम 

ट्रांसमिशन 

6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी 

6- स्पीड एमटी , 7-स्पीड डीएसजी

भारत में वर्ट्स की प्राइस 10 लाख रुपए से 18 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला स्कोडा स्लाविया, होंडा सिटी, मारुति सुजुकी सियाज़ और हुंडई वरना से होगा।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

1 कमेंट
1
V
vivan raj pareek
Feb 24, 2022, 7:24:23 PM

There is no BC back side image of the car

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    ट्रेंडिंगकारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience