कंफर्म: इसी साल आएगी एमजी मोटर की इलेक्ट्रिक एसयूवी
प्रकाशित: जनवरी 25, 2019 03:18 pm । jagdev
- 13 Views
- Write a कमेंट
एमजी मोटर ने घोषणा की है कि वह भारत में एक इलेक्ट्रिक एसयूवी भी उतारेगी। इसे साल के आखिर तक लॉन्च किया जाएगा। देश में यह एमजी मोटर्स की दूसरी पेशकश होगी। कंपनी की पहली एसयूवी हेक्टर नाम से आएगी। इसे 2019 के बीच में लॉन्च किया जाएगा।
भारत में कंपनी कौन सी इलेक्ट्रिक एसयूवी उतारेगी, इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है। कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी ईजेडएस को भारत में लॉन्च कर सकती है। अगर कंपनी इसे भारत लाती है तो यहां इसका मुकाबला हुंडई कोना इलेक्ट्रिक से होगा। कोना इलेक्ट्रिक को इसी साल लॉन्च किया जाना है। कोना इलेक्ट्रिक की कीमत 25 लाख रूपए के आसपास हो सकती है। कयास लगाए जा रहे हैं कि ईजेडएस की कीमत 30 लाख रूपए के आसपास हो सकती है।
अगर कंपनी भारत में दूसरी इलेक्ट्रिक एसयूवी लाने की योजना बनाती है तो सबसे ज्यादा संभावनाएं इलेक्ट्रिक आरएक्स5 की है। भारत के कुछ शहरों में कंपनी ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में उपलब्ध कारों की रेंज शोकेस की थी, इस लिस्ट में रेग्यूलर आरएक्स5 भी शामिल थी। अगर इलेक्ट्रिक आरएक्स5 भारत आती है तो इसकी कीमत 30 लाख रूपए से ज्यादा होगी।
यह भी पढें :