Login or Register for best CarDekho experience
Login

सिट्रॉएन सी5 एयरक्रॉस की वेरिएंट वाइज फीचर की जानकारी आई सामने, जल्द लॉन्च होगी ये एसयूवी कार

संशोधित: अप्रैल 08, 2021 01:26 pm | सोनू | सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस 2021-2022

लेटेस्ट अपडेट: सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस भारत में लॉन्च हो गई है। इसकी प्राइस 29.90 लाख रुपये से शुरू होती है जबकि इसके टॉप मॉडल की कीमत 31.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

सिट्रॉएन सी5 एयरक्रॉस (Citroen C5 Aircross) के भारतीय वर्जन से पर्दा उठ गया है। कंपनी की योजना इसे मार्च में लॉन्च करने की है। अब सिट्रॉइन ने अपनी इस अपकमिंग एसयूवी कार की वेरिएंट वाइज फीचर लिस्ट का खुलासा किया है। यह दो वेरिएंट फील और शाइन में मिलेगी। इसके किस वेरिएंट में कौनसे फीचर मिलेंगे, इसके बारे में जानेंगे यहां...

सबसे नज़र डालते हैं सिट्रॉइन सी5 एयरक्रॉस के इंजन स्पेसिफिकेशन और कर ऑप्शन परः

इंजन

पावर

टॉर्क

गियरबॉक्स

माइलेज

2.0-लीटर डीजल

177पीएस

400एनएम

8-स्पीड एटी

18.6किमी प्रति लीटर

सी5 एयरक्रॉस कार इन कलर ऑप्शन में मिलेगीः-

  • पर्ल व्हाइट-ब्लैक रूफ
  • कुमुलस ग्रे-ब्लैक रूफ
  • तिजुका ब्लू-ब्लैक रूफ
  • पेरला नेरा ब्लैक

यह भी पढ़ें : सिट्रॉएन सी5 एयरक्रॉस की पहली यूनिट हुई तैयार, जल्द होगी लॉन्च

सिट्रॉएन सी5 एयरक्रॉस फील वेरिएंट

फीचर्स

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी

हाईलाइट फीचर

  • मैट ब्लैक अपर ग्रिल
  • 18 इंच ड्यूल-टोन डायमंड कट अलॉय
  • हेलोजन हेडलैंप
  • एलईडी डीआरएल
  • एलईडी टेललैंप
  • फ्रंट फॉग लैंप/कॉर्नरिंग फंक्शन
  • क्रोम ड्यूल-एग्जॉस्ट पाइप
  • ग्रेनेड लैदर/क्लॉथ अपहोल्स्ट्री
  • कंफर्ट सीटें
  • अलॉय पेडल
  • पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
  • 6 तरह से एडजस्ट होने वाली फ्रंट पैसेंजर सीट
  • स्लाइड, रिक्लाइन और फोल्डिंग के साथ 3 इंडिपेंडेंट फुल साइज रियर सीट
  • कपहोल्डर के साथ फ्रंट कंसोल आर्मरेस्ट
  • एडजस्टेबल फ्रंट और रियरर हेडरेस्ट
  • डबल लेमिनेटेड फ्रंट विंडो
  • रियर एसी वेंट के साथ ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल
  • पिलों के साथ एयर क्वालिटी सिस्टम
  • इंजन स्टॉप-स्टार्ट
  • हीटर ओआरवीएम
  • रेन सेंसिंग वाइपर
  • 12.3 इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
  • लिमिटर और मेमोरी सेटिंग के साथ क्रूज कंट्रोल
  • स्मार्ट की के साथ कीलेस एंट्री
  • पार्क असिस्ट (बे पार्किंग और पेरलल पार्किंग के लिए ऑटो गाइडेंस)
  • 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
  • एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी
  • 6-स्पीकर
  • स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल
  • 6 एयरबैग (2 फ्रंट, 2 साइड 2 कर्टेन)
  • ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर
  • आईएसआफिक्स चाइल्ड सीट एंकर
  • इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक
  • स्टैंडर्ड, स्नो, सेंड, ऑल टेरेन (मड, डंप, ग्रास) मोड के साथ ट्रेक्शन कंट्रोल
  • फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर
  • रियर पार्किंग कैमरा
  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी, हिल डिसेंट, हिल असिस्ट
  • ड्राइवर टायरडनेस वार्निंग
  • रियर विंडशिल्ड डिफॉगर
  • टायर प्रेशर मॉनिटर

सिट्रॉएन सी5 एयरक्रॉस शाइन वेरिएंट (ऊपर वाले फीचर्स के अलावा)

फीचर्स

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी

  • एलईडी हेडलैंप
  • पेनोरमिक सनरूफ
  • पावर टेलगेट

ये थी सिट्रॉएन सी5 एयरक्रॉस के वेरिएंट वाइज फीचर की जानकारी। भारत में इसे मार्च में लॉन्च किया जाएगा। जल्द ही कंपनी इसकी ऑफिशियल बुकिंग शुरू कर सकती है।

यह भी देखें: सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 3625 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस 2021-2022 पर अपना कमेंट लिखें

C
ca arvind jain
Feb 4, 2021, 10:52:49 AM

It's a super SUV vehicle,.

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत