सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस एसयूवी भारत में हुई लॉन्च, कीमत 29.90 लाख रुपये से शुरू
संशोधित: अप्रैल 08, 2021 11:44 am | भानु | सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस 2021-2022
- 1.1K Views
- Write a कमेंट
- 29.90 लाख रुपये से लेकर 31.90 लाख रुपये के बीच रखी गई है सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस की प्राइस
- दो वेरिएंट: फील और शाइन में उपलब्ध है ये एसयूवी कार
- 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, पैनोरमिक सनरूफ, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और 6 एयरबैग्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं इस कार में
- 177 पीएस की पावर और 400 एनएम का टॉर्क जनरेट करने वाले 2.0 लीटर डीजल इंजन की दी गई है चॉइस जो है 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से हैलैस
- 3 साल या 1 लाख किलोमीटर की वारंटी दी जा रही है इस कार पर, साथ ही दिया जा रहा है एक्सटेंडेड वारंटी पैकेज
सिट्रोएन ने आखिरकार सी5 एयरक्रॉस एसयूवी के साथ भारतीय कार बाजार में एंट्री ले ली है। इस प्रीमियम मिड साइज एसयूवी की प्राइस 29.90 लाख रुपये से लेकर 31.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी गई है। पिछले महीने ही कंपनी ने इसकी प्री लॉन्च बुकिंग शुरू की थी जिसे 50,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक कराया जा सकता है। इस एसयूवी कार को दो वेरिएंट्स में पेश किया गया है जिनकी कीमत इस प्रकार से है:
वेरिएंट्स |
प्राइस |
फील मोनोटोन कलर |
29.90 लाख रुपये |
फील ड्यूल टोन कलर |
30.40 लाख रुपये |
शाइन |
31.90 लाख रुपये |
इस कार के दोनों वेरिएंट्स की प्राइस में केवल दो लाख रुपये का फर्क रखा गया है। इन दोनों वेरिएंट्स के बीच कोई ज्यादा फर्क भी नहीं है और सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस के टॉप वेरिएंट शाइन में एलईडी हेडलैंप्स, पैनोरमिक सनरूफ और पावर्ड टेलगेट जैसे एक्सट्रा फीचर्स दिए गए हैं। यहां क्लिक कर जानें सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस के किस वेरिएंट में दिए गए हैं कौनसे फीचर्स।
इस कार में 8 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.3 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, एडजस्टेबल रियर सीट (रिक्लाइन, स्लाइड और फोल्डिंग फंक्शन वाली), पावर ड्राइवर सीट और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए इस प्रीमियम कार में 6 एयरबैग, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, कॉर्नरिंग फंक्शन के साथ फॉग लाइट्स, सेमी ऑटोनॉमस पार्किंग असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग, आईएसओफिक्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
सी5 एयरक्रॉस एसयूवी में 177 पीएस की पावर और 400 एनएम का टॉर्क जनरेट करने वाला 2.0 लीटर डीजल इंजन दिया गया है। ये इंजन 8-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। कंपनी के अनुसार सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस का माइलज 18.6 किलोमीटर प्रति लीटर है। दिए गए लिंक पर आप सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस का रिव्यू भी पढ़ सकते हैं जिसे हम खुद ड्राइव कर चुके हैं।
सी5 एयरक्रॉस एसयूवी में 7 कलर्स का ऑप्शन दिया गया है जिसमें ब्लैक रूफ के साथ तीन ड्यूल टोन कलर ऑप्शंस शामिल हैं। ये सब कलर ऑप्शंस कुछ इस प्रकार से हैं:
-
पर्ल व्हाइट
-
ब्लैक रूफ के साथ पर्ल व्हाइट
-
क्यूम्लस ग्रे
-
ब्लैक रूफ के साथ क्यूम्लस ग्रे
-
टिजुका ब्लू
-
ब्लैक रूफ के साथ टिजुका ब्लू
-
पर्ला नेरा ब्लैक
6 अप्रैल से पहले इस कार को बुक करा चुके ग्राहकों को कंपनी 5 साल या 50,000 किलोमीटर के मेंटेनेंस पैकेज की पेशकश कर रही थी। मगर अब ग्राहकों को इस कार पर 3 साल या 1 लाख किलोमीटर की स्टैंडर्ड वारंटी मिलेगी।
यह भी पढ़ें:सिट्रॉएन सी5 एयरक्रॉस फील Vs जीप कंपास मॉडल एस: वेरिएंट कंपेरिजन
सी5 एयरक्रॉस की प्राइस के हिसाब से इसका मुकाबला जीप कंपास, हुंडई ट्यूसॉन और अपकमिंग 2021 फोक्सवैगन टिग्वान के टॉप वेरिएंट्स से रहेगा। इसके अलावा ये कार टोयोटा फॉर्च्यूनर, महिंद्रा अल्टुरस जी4 और फोर्ड एंडेवर को भी कड़ी टक्कर देगी।
यह भी देखें: सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful