सिट्रोएन बसाल्ट की ऑफलाइन बुकिंग हुई शुरू, अगस्त की शुरुआत में हो सकती है लॉन्च
सिट्रोएन बसाल्ट की टक्कर टाटा कर्व से रहेगी
-
सिट्रोएन बसाल्ट भारत में कंपनी की पांचवी कार होगी।
-
इसके एक्सटीरियर में स्लोपिंग कूपे रूफलाइन और ऑल-एलईडी लाइटिंग दी गई है।
-
केबिन में सी3 एयरक्रॉस वाली समानताएं होंगी।
-
इसमें ऑटोमैटिक एसी, क्रूज कंट्रोल, और पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप जैसे फीचर मिल सकते हैं।
-
सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग और टीपीएमएस जैसे सेफ्टी फीचर दिए जा सकते हैं।
-
इसमें सी3 एयरक्रॉस वाले 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिल सकती है।
-
इसकी कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है।
सिट्रोएन बसाल्ट भारत में कंपनी की पहली एसयूवी-कूपे कार होगी जिसे अगस्त में लॉन्च किया जाएगा। सिट्रोएन इसके कई टीजर जारी कर चुकी है जिससे इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन की कई जानकारी सामने आ चुकी है। अब हमें जानकारी मिली है कि कुछ डीलरशिप ने इस अपकमिंग कार की ऑफलाइन बुकिंग लेनी शुरू कर दी है। सिट्रोएन बसाल्ट एसयूवी कूपे कार में क्या कुछ खास मिलेगा, जानिए यहांः
एक्सटीरियर
हाल ही में सिट्रोएन ने बसाल्ट के प्रोडक्शन मॉडल के एक्सटीरियर की फोटो जारी की है, जो काफी हद तक सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस जैसी लगती है। आगे की तरफ इसमें एक्स-शेप स्प्लिट एलईडी डीआरएल, एलईडी हेडलाइट, और स्प्लिट ग्रिल दी गई है जो सी3 एयरक्रॉस जैसी है। साइड में इसमें कूपे रूफलाइन और ड्यूल-टोन अलॉय व्हील दिए गए हैं। इसमें सी3 हैचबैक और सी3 एयरक्रॉस एसयूवी की तरह फ्लेप-स्टाइल डोर हैंडल्स दिए गए हैं। पीछे की तरफ बसाल्ट में रैपअराउंड एलईडी टेललाइट, और सिल्वर स्किड प्लेट के साथ ब्लैक बंपर दिया गया है।
केबिन, फीचर और सेफ्टी
सिट्रोएन ने बसाल्ट के केबिन की सभी जानकारी अभी तक साझा नहीं की है, हालांकि हाल ही में जारी हुए टीजर से संकेत मिले हैं कि इसमें सी3 एयरक्रॉस वाली काफी समानताएं होगी, लेकिन इसमें व्हाइट थीम अपहोल्स्ट्री और कुछ ज्यादा फीचर मिलेंगे। टीजर से कंफर्म हुआ है कि बसाल्ट एसयूवी कूपे में सी3 एयरक्रॉस की तरह 10.2-इंच टचस्क्रीन और 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दी जाएगी, इसके अलावा इसमें ऑटोमैटिक एसी भी मिलेगी। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसमें क्रूज कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, और की-लेस एंट्री जैसे फीचर भी मिल सकते हैं।
पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), रियर पार्किंग कैमरा, और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए जा सकते हैं।
संभावित पावरट्रेन
सिट्रोएन बसॉल्ट में सी3 एयरक्रॉस वाला 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जिसके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैः
इंजन |
1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल |
पावर |
110 पीएस |
टॉर्क |
205 एनएम* |
गियरबॉक्स |
6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी |
यह इंजन ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ 205 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है जबकि मैनुअल गियरबॉक्स के साथ इसका टॉर्क 190 एनएम है। इसका पावर आउटपुट दोनों इंजन के साथ 110 पीएस है।
संभावित प्राइस और कंपेरिजन
सिट्रोएन बसाल्ट की कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला अपकमिंग टाटा कर्व एसयूवी-कूपे से रहेगा। इसके अलावा इसकी टक्कर हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा, किआ सेल्टोस, और होंडा एलिवेट जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी से भी रहेगी।
सोनू
- 270 व्यूज़