सिट्रोएन बेसाल्ट एसयूवी कूपे के केबिन का टीजर हुआ जारी, अगस्त में उठेगा प्रोडक्शन मॉडल से पर्दा
नए टीजर में अपकमिंग सिट्रोएन बेसाल्ट के केबिन की जानकारी सामने आई है, जिसमें केबिन थीम और कंफर्ट फीचर शामिल है
-
इसमें बैज केबिन थीम और सी3 व सी3 एयरक्रॉस जैसा लेआउट दिया गया है।
-
इसमें 10.2-इंच टचस्क्रीन, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।
-
इस एसयूवी कूपे में 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (110 पीएस और 205 एनएम) मिल सकता है।
-
इसकी कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
सिट्रोएन बेसाल्ट कॉन्सेप्ट मॉडल को मार्च 2024 में शोकेस किया गया था और अब अगस्त में कंपनी इसके प्रोडक्शन वर्जन से पर्दा उठाने जा रही है। लेकिन उससे पहले कंपनी ने इस एसयूवी कूपे कार के टीजर जारी करने शुरू कर दिए हैं, और इसके लेटेस्ट टीजर में कंपनी ने केबिन की झलक दिखाई है। अपकमिंग सिट्रोएन बसाल्ट एसयूवी कूपे में क्या कुछ मिलेगा खास, जानेंगे आगेः
A post shared by CarDekho India (@cardekhoindia)
क्या आया नजर?
टीजर में केबिन सीट और नए डैशबोर्ड की झलक दिखी है। इसमें बैज कलर केबिन थीम और फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट दिया गया है। इसकी आगे और पीछे वाली दोनों सीटों पर एडजस्टेबल हेडरेस्ट दिया गया है। टीजर में इस एसयूवी कूपे कार के डैशबोर्ड से भी पर्दा उठा है, जिसका लेआउट सी3 हैचबैक और सी3 एयरक्रॉस एसयूवी जैसा ही है, और इसमें फ्लोटिंग टाइप इंफोटेनमेंट यूनिट (शायद दूसरी सिट्रोएन कार की तरह 10.2-इंच यूनिट) भी दी गई है।
पीछे की तरफ सेंटर आर्मरेस्ट में कप होल्डर और छोटा-मोटा सामान रखने के लिए एक छोटा का स्थान दिया गया है।
संभावित फीचर और सेफ्टी
सिट्रोएन ने अभी तक इस एसयूवी कूपे के केबिन से जुड़ी सभी जानकारी साझा नहीं की है, हमारा मानना है कि इसमें सी3 एयरक्रॉस वाले कुछ फीचर दिए जा सकते हैं, जिनमें 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे फीचर शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा इसमें क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक एसी, वायरलेस फोन चार्जर, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, और की-लेस एंट्री जैसे फीचर भी मिल सकते हैं।
पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), रियर पार्किंग कैमरा, और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे सेफ्टी फीचर भी मिल सकते हैं।
संभावित इंजन और ट्रांसमिशन
बसाल्ट में सी3 एयरक्रॉस और सी3 हैचबैक वाला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जिसका पावर आउटपुट 110 पीएस और 205 एनएम है। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिल सकती है।
संभावित प्राइस और कंपेरिजन
सिट्रोएन बेसाल्ट को अगस्त में शोकेस करने के कुछ समय बाद लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका सीधा मुकाबला टाटा कर्व से रहेगा। इसके अलावा हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, फोक्सवैगन टाइगन, टोयोटा हाइराइडर, स्कोडा कुशाक, एमजी एस्टर, सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस, और होंडा एलिवेट जैसे कॉम्पैक्ट एसयूवी कार से भी इसकी टक्कर रहेगी।